Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
IRCTC Kamakhya Devi Tour Package 2026: Affordable Spiritual Journey With Premium Facilities
{"_id":"69563c532deaee5e860f6e89","slug":"irctc-kamakhya-devi-tour-package-2026-affordable-spiritual-journey-with-premium-facilities-2026-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IRCTC: मां कामाख्या देवी के दर्शन करा रहा आईआरसीटीसी, सिर्फ इतने किराये में मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
IRCTC: मां कामाख्या देवी के दर्शन करा रहा आईआरसीटीसी, सिर्फ इतने किराये में मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:57 PM IST
सार
आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए एक खास धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए भक्त कम खर्च में मां कामाख्या देवी के दर्शन कर सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
आईआरसीटीसी कामाख्या देवी टूर पैकेज 2026
- फोटो : Adobestock
Link Copied
आईआरसीटीसी देश में श्रद्धालुओं के लिए समय समय पर कई शानदार और किफायती धार्मिक टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इसी सिलसिले में आईआरसीटीसी ने मां कामाख्या देवी के दर्शन कराने के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से हो रही है। यह टूर पैकेज खास तौर पर उन भक्तों के लिए है, जो कम समय और सीमित बजट में कामाख्या देवी के दर्शन करना चाहते हैं।
इस टूर पैकेज की अवधि कुल 1 रात और 2 दिनों की है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि यह टूर पैकेज रोजाना संचालित होता है। अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यात्रा से कम से कम 15 दिन पहले इसकी बुकिंग करानी होगी।
Trending Videos
2 of 5
आईआरसीटीसी कामाख्या देवी टूर पैकेज 2026
- फोटो : Adobestock
इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। यात्रा के दौरान गुवाहाटी से कामाख्या तक आने-जाने के लिए आरामदायक कैब और बस का इंतजाम किया जाता है। इन सब के अलावा यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, खाने-पीने और ट्रैवल इंश्योरेंस भी पैकेज में शामिल हैं।
आईआरसीटीसी कामाख्या देवी टूर पैकेज 2026
- फोटो : AdobeStock
इन सब सुविधाओं का एक ही जगह शामिल होने से यात्रियों को अलग-अलग बुकिंग की झंझट नहीं करनी होगी। मां कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं। तांत्रिक साधना और आस्था के लिए यह मंदिर अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
आईआरसीटीसी कामाख्या देवी टूर पैकेज 2026
- फोटो : AdobeStock
आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। सीमित सीटों के कारण श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें। अगर आप इस नए साल पर आध्यात्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज का किराया भी काफी किफायती है। पैकेज के अंतर्गत अकेले सफर करने पर आपको 12,950 रुपये देने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,000 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 7,000 रुपये किराया देना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।