सब्सक्राइब करें

New Year 2026: जनवरी में कम निवेश से महिलाएं शुरू करें ये बिजनेस, कुछ ही महीनों में होने लगेगी बंपर कमाई

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 01 Jan 2026 11:14 AM IST
सार

Low Investment Business Ideas for Women: अगर आप नए साल में नयी शुरुआत करने का सोच रही हैं तो जनवरी के महीने में कम लागत में शुरू करें अपना खुद का बिजनेस.......ताकि कुछ ही महीनों में आपकी बंपर कमाई होने लगे। 

विज्ञापन
Low Investment Business Ideas for Women to Start in January 2026 beauty parlor to cloud kitchen
नए साल के पहले महीने में कम लागत से महिलाएं शुरू करें ये व्यापार - फोटो : अमर उजाला
Low Investment Business Ideas for Women: नया साल हमेशा नई उम्मीदों और नई शुरुआत का मौका लेकर आता है। अगर आप भी नए साल में आत्मनिर्भर बनने और खुद का कुछ शुरू करने का सपना देख रही हैं, तो जनवरी का महीना इसके लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है।


आज के समय में महिलाएं घर बैठे भी कई तरह के काम कर रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं। इस समय लोग नए साल के संकल्प लेते हैं और नई चीजों पर खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं, जिससे बिजनेस की शुरुआत करना आसान हो जाता है।

खास बात ये है कि अब तो आप कम लागत में भी ऐसा बिजनेस शुरू कर सकती हैं, जो कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई देने लगे। अगर आप भी नौकरी के साथ या फुल टाइम खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो कुछ विकल्प आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको इसी की जानकारी देंगे। 
Trending Videos
Low Investment Business Ideas for Women to Start in January 2026 beauty parlor to cloud kitchen
नए साल के पहले महीने में कम लागत से महिलाएं शुरू करें ये व्यापार - फोटो : Adobe stock
ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है। महिलाएं शादी, पार्टी, फेस्टिवल और खास मौकों पर पार्लर सर्विस जरूर लेती हैं। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे अपने घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकती हैं। शुरुआत में फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग और मेकअप जैसी बेसिक सर्विस देकर अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए किसी महंगे सेटअप की जरूरत नहीं होती, सिर्फ बेसिक ट्रेनिंग और जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Low Investment Business Ideas for Women to Start in January 2026 beauty parlor to cloud kitchen
नए साल के पहले महीने में कम लागत से महिलाएं शुरू करें ये व्यापार - फोटो : instagram
हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट

आजकल लोग मशीन से बने सामान की जगह हैंडमेड और यूनिक गिफ्ट्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट्स का बिजनेस घर से शुरू किया जा सकता है। आप होम डेकोर आइटम, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट, गिफ्ट हैम्पर या फेस्टिव डेकोरेशन बनाकर बेच सकती हैं। इन्हें सोशल मीडिया, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या लोकल मार्केट में आसानी से बेचा जा सकता है। इस बिजनेस में आपकी क्रिएटिविटी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनती है।

 
Low Investment Business Ideas for Women to Start in January 2026 beauty parlor to cloud kitchen
नए साल के पहले महीने में कम लागत से महिलाएं शुरू करें ये व्यापार - फोटो : Adobe stock
क्लाउड किचन

अगर आपको खाना बनाने का शौक है और लोग आपके हाथ के बने खाने की तारीफ करते हैं, तो क्लाउड किचन आपके लिए बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है। इसमें रेस्टोरेंट खोलने, स्टाफ रखने या बड़ी जगह लेने की जरूरत नहीं होती। आप घर से ही किचन सेटअप करके ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए ऑर्डर ले सकती हैं। शुरुआत में सीमित मेन्यू रखें और धीरे-धीरे ग्राहकों की पसंद के अनुसार डिशेज़ बढ़ाएं। कम लागत में शुरू होने वाला ये बिजनेस कुछ ही महीनों में अच्छा मुनाफा देने लगता है।

 
विज्ञापन
Low Investment Business Ideas for Women to Start in January 2026 beauty parlor to cloud kitchen
नए साल के पहले महीने में कम लागत से महिलाएं शुरू करें ये व्यापार - फोटो : Adobe stock
होम बेकिंग

होम बेकरी का बिजनेस आज के समय में तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लोग घर पर बने केक, कुकीज़ और डेज़र्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला ये बिजनेस खासतौर पर बर्थडे, एनिवर्सरी और फेस्टिव सीजन में अच्छी कमाई देता है। सोशल मीडिया के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर सकती हैं और ऑर्डर ले सकती हैं। क्वालिटी और टेस्ट अच्छा हो तो ग्राहक खुद ही बढ़ते चले जाते हैं।
 

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और प्रेरणा के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दिए गए बिजनेस आइडियाज या टिप्स पर अमल करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें और अपने क्षेत्र के नियम, लागत और आवश्यक अनुमतियों को ध्यान में रखें। बिजनेस शुरू करने से पहले विशेषज्ञ या सलाहकार से परामर्श करना सुरक्षित रहेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed