{"_id":"693015ee2020a5ebe501dc2f","slug":"pm-yasasvi-scheme-kya-hai-know-benefits-and-registration-process-in-hindi-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Yasasvi Scheme: सरकार दे रही छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे लें सकते हैं लाभ","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Yasasvi Scheme: सरकार दे रही छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे लें सकते हैं लाभ
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:02 PM IST
सार
PM Yasasvi Scheme: भारत सरकार प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत बोर्ड में 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
विज्ञापन
1 of 5
Education
- फोटो : AdobeStock
Link Copied
PM Yasasvi Scheme: भारत सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर मजबूत करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी सिलसिले में आज हम आपको प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India के नाम से भी जाना जाता है।
सरकार इस योजना के अंतर्गत ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और डीएनटी समुदाय के गरीब मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है। इस स्कीम का लाभ मिलने के बाद मेधावी छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकार की इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत 1,25,000 रुपये दिए जाते हैं। इसका लाभ मिलने से छात्र बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगे। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो टॉप स्कूलों में पढ़ते हैं और उनके बोर्ड परिक्षाओं में 100 प्रतिशत रिजल्ट आते हैं।
इस स्कीम के अंतर्गत 9वीं के छात्रों को 75 हजार रुपये और कक्षा 11 के छात्रों को 1,25,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है। इस राशि को डीबीटी के जरिए सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आप इस स्कीम का लाभ पाना चाहते हैं तो आपकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्र क्लास 9 या क्लास 11 में होना चाहिए।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको Register के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आपको अपनी निजी डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, एक पासवर्ड आदि को फिल करना है।
पूछी गई सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको क्रिएट अकाउंट के बटन पर क्लिक करना है। यह करने के बाद स्कीम में आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपको एप्लिकेशन नंबर मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।