सब्सक्राइब करें

NHAI Clean Toilet Challenge: अब टोल प्लाजा दिलाएगा 1000 रुपये का इनाम, यहां समझें क्या करना होगा आपको

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 14 Oct 2025 01:11 PM IST
सार

FASTag NHAI Clean Toilet Challenge Kya Hai: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने 'स्पेशल कैंपेन 5.0' के तहत क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज शुरू किया है। आप यहां इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

विज्ञापन
Report Dirty Highway Toilets to NHAI and Get ₹1000 FASTag Reward Know step by step process in Hindi
हाइवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो शेयर करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। - फोटो : Amar Ujala

NHAI Clean Toilet Challenge 2025: सफाई करना कितना जरूरी है, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से शौचालय बनाने की बात पर और साफ-सफाई पर जोर दिया। इसी क्रम में देश के कोन-कोने में शौचालय बनाने का काम चला और लगातार जारी भी है। दूर ग्रामीण इलाकों में भी शौचालय बने हैं।



इसी क्रम में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने 'स्पेशल कैंपेन 5.0' के तहत क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज शुरू किया है। इसके तहत अगर आपको किसी भी नेशनल हाइवे पर बने टॉयलेट गंदे मिलते हैं, तो आप इनकी शिकायत कर सकते हैं और आपको इसके लिए इनाम भी मिलेगा। चलिए जानते हैं आप कैसे इनकी शिकायत कर इनाम ले सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Report Dirty Highway Toilets to NHAI and Get ₹1000 FASTag Reward Know step by step process in Hindi
हाइवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो शेयर करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। - फोटो : Adobe Stock

ये जरूरी जानकारी पहले जान लें:-

  • अगर आपको नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास मौजूद शौचालय गंदे मिलते हैं तो आप इनकी शिकायत एनएचआई के एप पर कर सकते हैं
  • जांच में शौचालय गंदे मिलते हैं तो शिकायतकर्ता की कार में लगे फास्टैग में 1000 रुपये डाल दिए जाएंगे
  • हर शौचालय की दिन भर में सिर्फ एक बार ही शिकायत मान्य होगी
  • आप इसका लाभ 31 अक्तूबर 2025 तक ले सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
Report Dirty Highway Toilets to NHAI and Get ₹1000 FASTag Reward Know step by step process in Hindi
हाइवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो शेयर करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। - फोटो : Adobe Stock

जियो टैग वाली फोटो ही होगी मान्य

  • अगर आप गंदे शौचालय की फोटो एप पर अपलोड कर रहे हैं तो जान लें कि यहां सिर्फ जियो टैग फोटो ही मान्य होगी। दरअसल, जियो टैग फोटो वो तस्वीर होती है जिसमें फोटो कहां पर ली गई है उसकी लोकेशन हो, फोटो पर तारीख नजर आए और साथ ही फोटो क्लिक करने का समय भी हो। जियो टैगिंग से फोटो को जीपीएस डाटा से लिंक किया जाता है और इससे मैप पर उसकी जगह आसानी से देखा जा सकती है।
Report Dirty Highway Toilets to NHAI and Get ₹1000 FASTag Reward Know step by step process in Hindi
हाइवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो शेयर करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। - फोटो : Adobe Stock

ऐसे शिकायत कर ले सकते हैं 1000 का इनाम:-

स्टेप 1

  • अगर आपको किसी भी नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास मौजूद टॉयलेट गंदे मिलते हैं तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं
  • इसके लिए पहले 'राजमार्गयात्रा' एप को इंस्टॉल करें और एप अगर है, तो एक बार अपडेट कर लें
  • फिर इसी एप से आपको गंदे शौचालय की जियो टैग फोटो क्लिक कर यहां अपलोड करनी है
विज्ञापन
Report Dirty Highway Toilets to NHAI and Get ₹1000 FASTag Reward Know step by step process in Hindi
हाइवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो शेयर करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • इसके बाद आपको अपना नाम, कौन सी जगह पर दिक्कत पाई गई वो भरें
  • साथ ही अपनी गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर आदि भी यहां पर दें
  • फिर विभाग द्वारा इसकी जांच होगी और शिकायत सही पाए जाने पर आपको 1000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज मिलेगा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed