Rules Change From 1st June 2024: मई महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एक तारीख से जून महीने की शुरुआत हो जाएगी। हर नया महीना अपने साथ नए बदलावों को लेकर आता है। नए महीने की शुरुआत में कई सरकारी और वित्तीय संस्थाएं अपने नियमों में बदलाव करती हैं, जिनका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर देखने को मिलता है। अगले महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। एक आम नागरिक होने के नाते आपको 1 जून से बदलने जा रहे इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप बदलने जा इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
Rules Change: एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट तक, एक जून से बदलने जा रहे ये नियम
एलपीजी गैस सिलेंडर
तेल विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस कारण 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हमें देखने को मिल सकता है। बीते कुछ महीनों में 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर में कई बार बदलाव देखने को मिले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव खत्म होने से पहले लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है।
क्रेडिट कार्ड
1 जून से एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई के मुताबिक 1 जून से कुछ क्रेडिट कार्ड पर सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के फोन में जरूर सेव होने चाहिए ये नंबर, हर समस्या का मिलेगा हल
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
1 जून, 2024 से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। हालांकि, अभी तक यह टेस्ट आरटीओ ऑफिस में हुआ करते थे। अब यह प्राइवेट इंस्टीट्यूट में हो सकेगा। टेस्ट की प्रक्रिया केवल आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में ही पूरी होगी।
आधार कार्ड
अगर आपने अभी तक आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो इसे आप 14 जून तक मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं। अगर आप 14 जून तक आधार को मुफ्त में अपडेट नहीं कराते हैं, तो आधार केंद्र पर जाकर आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
PM Kisan Yojana: इस दिन जारी हो सकती है 17वीं किस्त, जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं