India And Pak Tension: पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक में बने आतंकी ठिकानों में को तबाह किया। इसके बाद अगले दिन पाकिस्तान सेना ने भारत के कई शहरों को मिसाइल ड्रोन द्वारा हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इसके बाद भी 8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने लगभग 400 ड्रोन के जरिए कई भारत के कई शहरों को निशाना बनाना चाहा, जिसे हमारी सेना ने पूरा नहीं होने दिया और सभी ड्रोन को मार गिराया।
{"_id":"681f01d1aa98a80853071a92","slug":"spreading-fake-news-army-information-amid-india-pakistan-tension-can-land-you-in-jail-know-guidelines-2025-05-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"India And Pakistan: पाक से भारत के मौजूदा हालात पर अगर आपने की ये गलती, तो आपको हो सकती है जेल","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
India And Pakistan: पाक से भारत के मौजूदा हालात पर अगर आपने की ये गलती, तो आपको हो सकती है जेल
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 10 May 2025 01:11 PM IST
सार
War Guidelines: भारत और पाक के बीच जो तनाव चल रहा है उसमें अगर आप एक छोटी सी गलती भी करते हैं, तो आपको जेल तक भेजा जा सकता है। इसलिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है।
विज्ञापन
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात (प्रतीकात्मक तस्वीर।)
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
किन गलतियों के कारण आपकी जेल हो सकती है?
- फोटो : Adobe Stock
भूलकर न करें ये गलतियां:-
अफवाह फैलाना
- जब किसी भी देश में हालात युद्ध जैसे होते हैं या दो देशों के बीच मिलिट्री एक्टिविटी चलती है तो ऐसे में ये लाजमी हो जाता है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके अलावा अगर आप किसी तरह की कोई अफवाह फैलाते हैं तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है। खासतौर पर अगर आप सेना का मनोबल गिराने के लिए कोई अफवाह फैलाते हैं तो आपके ऊपर एक्शन लिया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन गलतियों के कारण आपकी जेल हो सकती है?
- फोटो : Adobe Stock
- सेना सरहद पर युद्ध लड़ती है, लेकिन अगर आप ऐसी कोई अफवाह फैलाते हैं जैसे- किसी क्षेत्र पर कब्जा होने जैसी बातें, सेना के हारने की बातें, सरकार के बयानों को झूठ बताना आदि करते हैं। तो ऐसे में आपके ऊपर बीएनस की धारा 197(1) के तहत कार्रवाई होते हुए आपको जेल भेजा जा सकता है।
किन गलतियों के कारण आपकी जेल हो सकती है?
- फोटो : Adobe Stock
सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से बचें
- आज का समय सोशल मीडिया का समय है यानी जो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है लोग उसे सच मान लेते हैं। इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई गलत सूचना, कोई फेक वीडियो आदि शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है और आपको जेल तक हो सकती है।
विज्ञापन
किन गलतियों के कारण आपकी जेल हो सकती है?
- फोटो : पीआईबी
सेना की मूवमेंट शेयर करना
- युद्ध जीतने के लिए सेना अलग-अलग तरीकों से युद्ध लड़ती है। ऐसे में आपको सेना की किसी भी गतिविधि या फिर सेना के हथियारों की जानकारी कहीं शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे दुश्मन देश को सूचना मिलती है जिसका वो फायदा उठाता है। इसलिए आप ऐसा न करें, वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।