Free Aadhaar Update: अगर देखा जाए तो आज के समय आपको चाहे कोई सरकारी काम करवाना है या फिर गैर-सरकारी काम, तो आपको इसके लिए एक दस्तावेज चाहिए होता है और वो है आधार कार्ड। जी हां, क्योंकि आजकल लगभग सभी कामों के लिए इसकी जरूरत होती है। वहीं, अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो आपको अपने इस आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा। वैसे 14 मार्च तक तो ये मुफ्त में अपडेट हो सकता है, लेकिन इसके बाद आपको शुल्क देना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, तो आप यहां तरीका जान सकते हैं जिससे आप घर बैठे ही ये काम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं तरीका...
{"_id":"65f00c6afe71bd8ca406e48a","slug":"uidai-last-date-to-update-aadhaar-details-for-free-is-14th-march-2024-03-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बचे हैं सिर्फ दो दिन: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने का ये हो सकता है आखिरी मौका, जानें कैसे करवाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
बचे हैं सिर्फ दो दिन: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने का ये हो सकता है आखिरी मौका, जानें कैसे करवाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 12 Mar 2024 01:38 PM IST
विज्ञापन
10 साल पुराने आधार को कैसे अपडेट करवाएं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
10 साल पुराने आधार को कैसे अपडेट करवाएं?
- फोटो : iStock
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:-
- आधार अपडेट करवाने के लिए आपको पहचान पत्र चाहिए, जिसमें आप वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं
- साथ ही आपको एक एड्रेस प्रूफ भी चाहिए होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 साल पुराने आधार को कैसे अपडेट करवाएं?
- फोटो : istock
ऐसे अपडेट करवा सकते हैं आधार:-
स्टेप 1
- अगर आपने भी अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, तो इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं
- फिर यहां पर आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ आना है जहां पर आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है
10 साल पुराने आधार को कैसे अपडेट करवाएं?
- फोटो : istock
स्टेप 2
- फिर अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी की मदद से लॉगिन करना है
- अब आपको दस्तावेज अपडेट पर क्लिक करना है और वेरिफाई करवाएं
- इसके बाद नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक कर दें
विज्ञापन
10 साल पुराने आधार को कैसे अपडेट करवाएं?
- फोटो : istock
स्टेप 3
- ऐसा करते ही आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा
- इस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपने आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- बस ध्यान रहे कि अगर आप इस काम को 14 मार्च 2024 तक करवा लेते हैं, तो ये मुफ्त में होगा।