{"_id":"68ad6c5b6f2547b7d703d5e5","slug":"what-is-cloud-brust-and-why-it-is-increasing-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cloud Brust In India: क्या होता है बादल फटने का मतलब? भारत में क्यों बढ़ रही ये घटनाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Cloud Brust In India: क्या होता है बादल फटने का मतलब? भारत में क्यों बढ़ रही ये घटनाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 26 Aug 2025 02:05 PM IST
सार
What Is Cloud Brust: कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। बाढ़ आने के कारण कई मकान और होटल पूरी तरह तबाह हो गए। ऐसे में सवाल है कि आखिर बादल फटने का क्या मतलब है? इसके पीछे का कारण क्या है?
भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पनावी नाले में बादल फटने की घटना सामने निकलकर आई है। बदल फटने के कारण इस इलाके में बाढ़ आ गई है। वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में भी बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया। इसमें कई घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोडा में चेनाब नदी का स्तर काफी बढ़ चुका है। वहीं बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी बादल फटने की कई खबरें सामने निकलकर आई हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। बाढ़ आने के कारण कई मकान और होटल पूरी तरह तबाह हो गए। ऐसे में सवाल है कि आखिर बादल फटने का क्या मतलब है? इसके पीछे का कारण क्या है?
Trending Videos
2 of 5
Cloud Brust
- फोटो : AdobeStock
क्या होता है बादल फटने का मतलब?
मौसम विज्ञान के अनुसार, लगभग 10 किमी * 10 किमी क्षेत्र में एक घंटे में 10 सेमी या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो उसे बादल फटने की घटना कहा जाता है।
इसे इस तरह समझिए जब किसी छोटे क्षेत्र में कुछ ही समय के भीतर काफी ज्यादा बारिश हो जाए तो उसे बादल फटने की घटना में वर्गीकृत किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।