सब्सक्राइब करें

Cloud Brust In India: क्या होता है बादल फटने का मतलब? भारत में क्यों बढ़ रही ये घटनाएं

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 26 Aug 2025 02:05 PM IST
सार

What Is Cloud Brust: कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। बाढ़ आने के कारण कई मकान और होटल पूरी तरह तबाह हो गए। ऐसे में सवाल है कि आखिर बादल फटने का क्या मतलब है? इसके पीछे का कारण क्या है?

विज्ञापन
What Is Cloud Brust And Why It Is Increasing
Cloud Brust - फोटो : Amar Ujala

भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पनावी नाले में बादल फटने की घटना सामने निकलकर आई है। बदल फटने के कारण इस इलाके में बाढ़ आ गई है। वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में भी बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया। इसमें कई घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोडा में चेनाब नदी का स्तर काफी बढ़ चुका है। वहीं बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी बादल फटने की कई खबरें सामने निकलकर आई हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। बाढ़ आने के कारण कई मकान और होटल पूरी तरह तबाह हो गए। ऐसे में सवाल है कि आखिर बादल फटने का क्या मतलब है? इसके पीछे का कारण क्या है?

loader
Trending Videos
What Is Cloud Brust And Why It Is Increasing
Cloud Brust - फोटो : AdobeStock

क्या होता है बादल फटने का मतलब?

  • मौसम विज्ञान के अनुसार, लगभग 10 किमी * 10 किमी क्षेत्र में एक घंटे में 10 सेमी या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो उसे बादल फटने की घटना कहा जाता है।
  • इसे इस तरह समझिए जब किसी छोटे क्षेत्र में कुछ ही समय के भीतर काफी ज्यादा बारिश हो जाए तो उसे बादल फटने की घटना में वर्गीकृत किया जाता है। 
Indian Railways: ट्रेन में कर रहे हैं सफर, तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये नियम वरना आ सकती है दिक्कत 
विज्ञापन
विज्ञापन
What Is Cloud Brust And Why It Is Increasing
Cloud Brust - फोटो : AdobeStock
  • इसमें किसी स्थान पर एक घंटे में ही वार्षिक वर्षा का लगभग 10 प्रतिशत वर्षा हो जाती है।
  • इसमें पानी गिरने की दर काफी तेज होती है, जिसकी वजह से नदियां, नाले उफान पर आ जाते हैं।
  • आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बादल का फटना कोई असामान्य घटना नहीं है।
  • मानसून के सीजन में इस तरह की घटना हिमालयी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलती हैं। 

PM Vishwakarma: पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की मांग की जाती है? जानिए यहां 

What Is Cloud Brust And Why It Is Increasing
Cloud Brust - फोटो : AdobeStock

बादल फटने की घटनाओं में क्यों वृद्धि देखने को मिल रही है 

  • गौर करने वाली बात है कि ऐसा कोई रुझान नहीं देखने को मिलता है, जो आईएमडी के जरिए परिभाषित बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में बढोतरी दिखाता हो।
  • एक्सट्रीम वेदर और अधिक मात्रा में होने वाली बारिश दुनियाभर में देखने को मिल रही हैं। 

PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां

विज्ञापन
What Is Cloud Brust And Why It Is Increasing
Cloud Brust - फोटो : AdobeStock
  • वहीं भारत की बात करें तो भारत में वर्षा की मात्रा में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है।
  • हालांकि, कम समय में वर्षा के अनुपात में वृद्धि जरूर देखने को मिली है।
  • दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारण ये सब जो पैटर्न देखने को मिल रहे हैं वे कहीं न कहीं यह दर्शा रहे हैं कि बादल फटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed