सब्सक्राइब करें

National Pension Scheme: क्या है नेशनल पेंशन स्कीम और कैसे खुलेगा खाता? आसान शब्दों में समझें सबकुछ

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sun, 09 Jan 2022 10:16 AM IST
विज्ञापन
what is National Pension Scheme know how to open NPS account and its benefit
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है - फोटो : AMAR UJALA

बेहतर भविष्य के लिए सही निवेश की प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापा आराम से कटे इसके लिए लोग अलग-अलग जगह निवेश करते हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने की वजह से लोग गलत जगहों पर निवेश कर बैठते हैं, जिससे उनके पैसे के डूबने का जोखिम तो रहता ही है साथ ही अच्छा फंड भी नहीं मिल पाता है। अगर आप भी पेंशन स्कीम में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको सही स्कीम की जानकारी होनी चाहिए। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए निवेश का एक अच्छा ऑप्शन है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)। ये सरकार द्वारा चलाई जा रही एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है। इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड पा सकते हैं। साथ ही इसमें जोखिम भी न के बराबर होता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं, तो फटाफट जान लीजिए इस स्कीम के बारे में, ताकि आपको निवेश में आसानी हो। तो चलिए शुरू करते हैं... 

Trending Videos
what is National Pension Scheme know how to open NPS account and its benefit
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है - फोटो : istock
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है?
  • भारत सरकार द्वारा चलाई जाने नेशनल पेंशन स्कीम में सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई भी नौकरीपेशा व्यक्ति लंबे समय के लिए निवेश कर सकता है। इसके बाद रिटायरमेंट की उम्र में आपको एक साथ बड़ा फंड मिलेगा। इसके साथ ही हर महीने आपको कुछ पेंशन राशि भी सरकार द्वारा मिलती रहेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
what is National Pension Scheme know how to open NPS account and its benefit
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है - फोटो : istock
एनपीएस में कौन कर सकता है निवेश ?
  • इसमें कोई भी केंद्रीय सरकार का कर्मचारी, राज्य सरकार का कर्मचारी, प्राइवेट सेक्टर का कर्मचारी और आम नागरिक निवेश कर सकता है।
what is National Pension Scheme know how to open NPS account and its benefit
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है - फोटो : Istock
एनपीएस खाता कैसे खोलें
  • एनपीएस अकाउंट ऑफलाइन या मैन्युअल रूप से खोलने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी Point of Presence (ये बैंक भी हो सकता है)  से एक सब्सक्राइबर फॉर्म लेना होगा और इसे KYC पेपर्स के साथ जमा करना होगा। 
विज्ञापन
what is National Pension Scheme know how to open NPS account and its benefit
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है - फोटो : Istock
  • एक बार जब आप शुरूआती निवेश करते हैं, तो PoP आपको एक स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर भेजेगा। इस संख्या और पासवर्ड की मदद से आप अपने अकाउंट को चला सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed