सब्सक्राइब करें

PAN Card: पैन कार्ड पर क्यों लिखे जाते हैं ये दस अंक? जानिए क्या है इनका मतलब

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 07 Feb 2025 04:29 PM IST
सार

पैन कार्ड पर दस अंकों की संख्या दर्ज होती है, जो व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताती है। वहीं, क्या आपको इस बारे में पता है कि पैन कार्ड पर अंकित दस अंकों का क्या मतलब होता है?

विज्ञापन
What Is The Meaning of Ten Number Mentioned In PAN Card
पैन कार्ड - फोटो : AdobeStock

PAN Card: पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। वित्त से जुड़े कई कामकाजों को करवाने के लिए यह कार्ड काफी उपयोग में आता है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से लेकर नई नौकरी में प्रवेश करते समय, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल, बैंक अकाउंट खुलवाने आदि कई जगहों पर पैन कार्ड की मांग की जाती है। यही नहीं, व्यापार शुरू करने या जीएसटी पंजीकरण के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत हम लोगों को होती है। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।



पैन कार्ड पर दस अंकों की संख्या दर्ज होती है, जो व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताती है। वहीं, क्या आपको इस बारे में पता है कि पैन कार्ड पर अंकित दस अंकों का क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं -

Trending Videos
What Is The Meaning of Ten Number Mentioned In PAN Card
पैन कार्ड - फोटो : AdobeStock

पैन कार्ड पर पहले तीन कैरेक्टर्स अल्फाबेटिकल सीरीज होते हैं। वहीं, इस सीरीज में दर्ज चौथा अल्फाबेट यह दर्शाता है कि आप इनकम टैक्स की नजर में क्या हैं? अगर चौथे नंबर पर P लिखा है, तो आप इंडिविजुअल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
What Is The Meaning of Ten Number Mentioned In PAN Card
पैन कार्ड - फोटो : AdobeStock
  • P - इंडिविजुअल
  • C – कंपनी
  • H - धर्म को बताता है
  • A – लोगों का संघ
  • B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल
  • T – ट्रस्ट
  • L – लोकल अथॉरिटी
  • F - फर्म
  • G - सरकारी एजेंसी
  • J - ज्यूडिशियल होता है
What Is The Meaning of Ten Number Mentioned In PAN Card
पैन कार्ड - फोटो : Amar Ujala

वहीं, पैन कार्ड का पांचवा कैरेक्टर व्यक्ति के आखिरी नाम के पहले अक्षर को बताता है। इसके बाद जो अगले चार अंक आते हैं, वे सिक्वेंशियल डिजिट कहलाते हैं, जो कि 0001 से 9999 के बीच होते हैं।

विज्ञापन
What Is The Meaning of Ten Number Mentioned In PAN Card
पैन कार्ड - फोटो : AdobeStock

पैन कार्ड पर जो दसवां अंक होता है, वह अल्फाबेटिक चेक डिजिट होता है। पैन कार्ड आपकी वित्तीय पहचान का एक अहम हिस्सा है। अगर आप किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि करने जा रहे हैं, तो इस दस्तावेज का आपके पास होना जरूरी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed