Safest Seat in Flight: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। विमान में 242 यात्रियों सवार थे, जिसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। एयर इंडिया का यह विमान टेकऑफ करने के तुरंत बाद मेघानीनगर के पास जाकर क्रैश हो गया।
Plane Crash: कौन सी सीट होती है फ्लाइट में सबसे ज्यादा सुरक्षित? विमान में सफर करने से पहले जान लें ये बात
Safest Seat in Flight: फ्लाइट में कुछ सीटें ऐसी होती हैं, जो दूसरी सीटों की तुलना में सेफ होती हैं। अगर आप इन सीटों पर बैठकर सफर कर रहे हैं, तो आपके बचने की संभावना कुछ हद तक ज्यादा होती है।
फेडरल एविएशन एडिमिनिस्टर के अनुसार प्लेन के पिछले हिस्से में जो यात्री सफर कर रहे होते हैं, उनके बचने की संभावना ज्यादा होती है। अधिकतर जो विमान हादसे होते हैं, उनमें विमान का आगे वाला हिस्सा ज्यादा प्रभावित होता है।
Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिन लोगों की चली जाती है जान, क्या उनको मिलता है मुआवजा? जानिए नियम
डाटा के मुताबिक वे सीटें जो विंग के पास होती हैं उनके नजदीक इमरजेंसी एग्जिट होती हैं। किसी हादसे के समय यहां से निकलने में आसानी होती है। विंग और उसके पास का हिस्सा फ्लाइट की स्टेबिलिटी के लिए बनाया गया होता है।
Why Planes Crash: आखिर किन कारणों से हो जाते हैं प्लेन क्रैश, यहां जानें 4 बड़ी वजहें
विंडो, आइल और मिडिल सीट में कौन है सेफ?
विमान में जब हादसा होने वाला होता है उस दौरान मिडिल सीट दूसरे सीटों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रहती हैं। मिडिल सीट पर जो यात्री बैठे होते हैं उनके पास अगल बगल दोनों तरफ बैठे यात्रियों का सहारा होता है। इस कारण इन पर इम्पैक्ट कम पड़ता है।
Airplanes: कितने तरह के होते हैं विमान, जानिए क्या है इनमें अंतर
हालांकि, आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि विमान के दुर्घटना होने के बाद जीवित रहने की संभावना इस बात पर ज्यादा निर्भर करती है कि विमान किस प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अध्ययनों में यह बात सामने निकलकर आई है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किसी का जिंदा बचा रहना पूरी तरह से रैंडम होता है।
Ahmedabad Plane Crash: हादसे के समय पायलट ने क्यों बोला Mayday? जानें क्या है इस कोडवर्ड का मतलब