Ayushman Card Eligibility Criteria: अगर कोई बीमार हो जाए और बीमारी अगर बड़ी है तो इलाज के लिए लाखों रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं उनके लिए तो कोई दिक्कत की बात नहीं, लेकिन जो गरीब वर्ग से आते हैं उन्हें इलाज करवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Ayushman Card: क्यों नहीं बन सकता इन लोगों का आयुष्मान कार्ड? यहां जानें क्या है वजह
Ayushman Card Kiska Nahi Ban Sakta Hai: अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले पात्रता सूची कर ये जान लें कि किन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है, क्योंकि हो सकता है कि आप भी इस लिस्ट में हों।
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं उनकी सूची नीचे दी गई है:-
- अगर आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं
- आप गरीब वर्ग से आते हैं
- आप अगर पहले से किसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं ले रहे हैं
- अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
- अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- अगर आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
- अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
- अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है।
ये हैं वे लोग जिनका नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड
पात्रता सूची के मुताबिक, कई लोग ऐसे हैं जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं हैं। आप इनकी सूची नीचे देख सकते हैं:-
- जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
- जिन लोगों के पास ईएसआईसी कार्ड है
- जिन लोगों का पीएफ कटता है
- जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं
- जिन लोगों की सरकारी नौकरी है
- जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं।
पात्रता चेक करना चाहे, तो ऐसे कर सकते हैं आप:-
- अगर आप अपनी पात्रता खुद चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं
- इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है
- यहां पर आपको 'Am I Eligible' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके आपको यहां पर मांगी गई कुछ जानकारियां देनी हैं जिसके बाद आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाता है।
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
- अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
- यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करता है
- पात्र पाए जाने के बाद आपसे संबंधित दस्तावेज लेकर इन्हें वेरिफाई किया जाता है
- सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है
- फिर थोड़ी देर में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
- इस आयुष्मान कार्ड से कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।