ताइवान की एक पयर्टक बस जो चीन के यात्रियों को एयरपोर्ट ले जा रही थी। एक हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई और बस में सवार 26 लोगों की मौत हो गई जिसमे से 24 यात्री चीन के थे। इस बात की पुष्टि ताइवान के अधिकारियों ने की है।
चीन की उत्तरी पूर्वी क्षेत्र की एक ट्रेवल एजेंसी आठ दिनों के दौरे पर 24 चीनी पयर्टकों को लेकर ताइनान पहुंची थी।
इस हादसे में बस का ड्राइवर और टूर गाइड में मृत पाए गए हैं।
नेशनल हाइवे पुलिस ब्यूरो के मुताबिक बस में आग बहुत तेजी से फैल गई और मौके पर ही 26 लोगों की मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि ताइवान के प्रति पर्यटकों की चाहत रहती है। ताइवान में पर्यटकों के घूमने आने के चलते बड़े पैमाने पर यहां पर टूरिज्म रेवन्यू भी बढ़ता है।