अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े। रूस से जारी जंग को लेकर उन्होंने लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति का रवैया तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है। इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया।
इसे लेकर रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने व्हाइट हाउस में अपने तीखे टकराव के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को बख्शकर 'संयम के चमत्कार' का परिचय दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव अकेला था, बिना किसी समर्थन के।' उन्होंने कहा कि ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से कैसे खुद को रोक लिया, यह संयम का चमत्कार है।
2 of 5
Russia
- फोटो : अमर उजाला
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष का नेतृत्व करने वाले किरिल दिमित्रिव ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस को महत्वपूर्ण पल बताया। दिमित्रिव सऊदी अरब में 18 फरवरी को हुई रूस-अमेरिका चर्चा में हिस्सा लिया था। यह 2022 में यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद पहली अहम बैठक थी। रूस की सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख और पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक बताया।
3 of 5
volodymyr zelenskyy, Donald Trump
- फोटो : PTI
जेलेंस्की ने क्या कहा?
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 'एक्स' पर ट्रंप को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, 'यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है।' यूक्रेन-अमेरिका वार्ता के विफल होन के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को एक विशेष साक्षात्कार भी दिया। इसमें उन्होंने विवाद के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने इस प्रकरण को दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं माना। हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपने हाथ खींच ले तो रूस से यूक्रेन की रक्षा करना हमारे लिए मुश्किल होगा। उन्होंने दुख जताया कि इस पूरे वाकये को टेलीविजन पर दिखाया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कृपया इसे ठीक करें। हमें सब कुछ ठीक करना होगा।
4 of 5
Zelenskyy-Trump Row
- फोटो : Amar Ujala
राष्ट्रपति ट्रंप का एक बयान
जेलेंस्की से हुई तीखी बहस के बाद ट्रंप ने कहा, 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा] जो बिना इस तरह की बातचीत के कभी नहीं समझा जा सकता था। यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है और मैंने यह साबित कर दिया है राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। अगर अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है। मुझे फायदा नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया। जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तब वे वापस आ सकते हैं।'
5 of 5
ओवल ऑफिस का पूरा वाकया
- फोटो : Amar Ujala
अंतिम 10 मिनट जेलेंस्की-ट्रंप-वेंस के बीच तीखी बहस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में अहम बैठक हुई। ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई, जिसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया। इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।
कैसे हुई शुरुआत?
तनातनी की की शुरुआत वेंस की ओर से जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई कि मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है। राष्ट्रपति जी पूरे सम्मान के साथ मैं यह बात कर रहा हूं। जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, 'आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।' ट्रंप ने कहा, 'आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।'