विश्व के नेताओं और कैथोलिक अनुयायियों ने शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार कर विदाई दी। इस दौरान पोप के रूप में उनकी प्राथमिकताएं और पादरी के रूप में उनकी इच्छाएं याद की गई।
Pope Francis: पोप के अंतिम संस्कार की तस्वीरें; बेसिलिका में दफनाए गए, राष्ट्रपति मुर्मू समेत दो लाख लोग शामिल
Please wait...
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू हुआ। शोक मनाने के लिए लोग शनिवार को सुबह-सुबह स्क्वायर क्षेत्र में जुटे। सेंट पीटर्स बेसिलिका से फ्रांसिस के ताबूत को स्क्वायर में वेदी के सामने लाने के लिए जुलूस की शुरुआत के संकेत के तौर पर घंटियां बजाई गईं।
राष्ट्रपतियों और राजकुमारों ने सेंट पीटर स्क्वायर में भाग लिया, जबकि हजारों कैदी और प्रवासी बेसिलिका में पहुंचे, जहां उन्हें दफन किया गया। पोप के अंतिम संस्कार में करीब दो से ढाई लाख लोग शामिल हुए। जब फ्रांसिस के साधारण ताबूत को सेंट पीटर बेसिलिका से बाहर लाया गया तो शोक मनाने वाले लोग धार्मिक गीत गाते हुए सेल्फी ले रहे थे।
गत वर्ष वेटिकन के रीति-रिवाजों को संशोधित और सरल बनाने के दौरान फ्रांसिस ने खुद ही अंतिम संस्कार की कोरियोग्राफी की थी। उनका उद्देश्य पोप की भूमिका को एक मात्र पादरी के रूप में दिखाना था, न कि 'इस दुनिया के एक शक्तिशाली व्यक्ति' के रूप में। पोप को श्रद्धांजलि देने दुनिया के कई नेता आए। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के महाराजा आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें- Iran: ईरानी बंदरगाह पर मिसाइल ईंधन शिपमेंट में क्या हुआ, अब तक कितनों की जान गई? जानिए क्यों और कैसे हुई घटना
ट्रंप-जेलेंस्की समेत गणमान्य लोग शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित गणमान्य लोग वेदी के एक तरफ बैठे थे और लाल वस्त्र धारण किए कार्डिनल दूसरी ओर बैठे थे। ट्रंप और जेलेंस्की ने इस दौरान निजी बातचीत भी की और कहा कि यह काफी अच्छी रही। विवरण बाद में दिया जाएगा। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी थीं। आउटडोर सेवा के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कुछ ही दूर, अग्रिम पंक्ति में थे।