साल 2003 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया’ तो आप सभी को याद ही होगी। कोई मिल गया उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म में ऋतिक ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था जिसे रेडियो सिगनल के जरिए ब्राह्मण से रेडियो सिगनल्स मिले थे। भले ही ये एक काल्पनिक फिल्म थी लेकिन अब ऐसा असलीयत में हुआ है। जी हां, आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि साइंटिस्ट को लंबे वक्त के बाद ब्रह्माण्ड से एक अजीब से रेडियो सिग्नल मिले हैं। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद कैनेडियन वैज्ञानिकों ने दी है। साइंटिस्ट ने बताया उन्हें 'Fast Radio Burst’ यानी FRB से उन्हें सिग्नल मिले हैं।
वैज्ञानिकों ने दूसरी बार सुनी अजीबो-गरीब आवाज , ब्रह्मांड के रहस्य को लेकर हो सकती है बड़ी खोज
गुड ने आगे बताया कि FRB केवल कुछ पलों के लिए ही आते हैं लेकिन इनसे निकलने वाली उर्जा 10 हजार सालों में सूरज से मिलने वाली उर्जा के बराबर है।वहीं आपको बता दें कि इस रिसर्च में शामिल श्रीहर्ष तेंदुलकर ने बताया कि ये सिग्नल किसी तारे के बनने या फिर सुपरनोवा विस्फोट के चलते होने वाले आकाशिय तरंगों के कारण हो सकने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
श्रीहर्ष ने आगे बताया कि इस रिसर्च से जुड़े किसी भी वैज्ञानिक के दिमाग में सिग्नल और इंटेलिजेंट लाइफ के बीच में फिलहाल कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन बतौर वो इस संभावना को 100 फीसदी नकार भी नहीं सकते। आपको बता दें कि इस प्रोजक्ट से जुड़े साइंटिस्ट को साल 2012 और साल 2018 के बीच मिले सिग्नल में काफी समानताएं नजर आ रही हैं। अगर ये संभावना आगे चलकर सच की शक्ल लेती हैं तो ये वाकई हमारी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण खोज होगी।