क्या धरती पर एलियंस का कोई वजूद है? ये अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। हालांकि बीच-बीच में ऐसा सुनने को जरूर मिलता है कि लोगों ने एलियंस के विमान देखे हैं। कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है पंजाब के नांगल शहर में। यहां लोगों ने आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी देखी। उनका मानना है कि ये कोई उड़नतश्तरी हो सकती है।
{"_id":"5c1a3c2bbdec225712491e57","slug":"mysterious-lights-seen-in-the-sky-people-understand-aliens-has-come","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग समझ रहे एलियन आए हैं...","category":{"title":"Science Wonders","title_hn":"विज्ञान के चमत्कार","slug":"science-wonders"}}
आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग समझ रहे एलियन आए हैं...
फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 19 Dec 2018 06:10 PM IST
विज्ञापन

UFO
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : U.S. Air Force
दरअसल, मंगलवार शाम को यहां आसमान में तेज रोशनी के साथ एक जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर-दूर के इलाकों में भी सुनी गई। लोगों का कहना है कि आसमान में चमकने वाली रोशनी इतनी तेज थी कि रात में कुछ देर के लिए दिन जैसा उजाला हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

UFO
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों का कहना है कि उन्हें आसमान में पहले उड़नतस्तरी जैसी कोई चीज दिखी, जिसमें से अजीब सी रोशनी आ रही थी। इसके कुछ ही देर बाद आसमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद लोग काफी डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

Comet
- फोटो : Pixabay
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि धरती के पास से कोई धूमकेतु गुजरा होगा, जिसके कारण आसमान में इतनी तेज रोशनी दिखाई दी। लेकिन फिलहाल इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ था और आसमान में चमक रही रोशनी किस चीज की थी।
विज्ञापन

Bhakra Nangal Dam
- फोटो : social media
माना यह भी जा रहा है कि यह धमाका किसी बम की वजह से हुआ हो। दरअसल, इस क्षेत्र में भाखरा-नांगल बांध होने के कारण इसकी गिनती संवेदनशील इलाकों में होती है, जिसपर अक्सर आतंकियों की नजर बनी रहती है। ऐसे में विस्फोट के बाद सुरक्षा बल भी इलाके में चौकस हो गए।