{"_id":"69676df8d71f7999000152b3","slug":"328-missing-copies-of-guru-granth-sahib-sit-team-former-jathedar-of-sri-akal-takht-harpreet-singh-bathinda-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"328 गायब स्वरूपों का मामला: बठिंडा में श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह के घर पहुंची एसआईटी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
328 गायब स्वरूपों का मामला: बठिंडा में श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह के घर पहुंची एसआईटी टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
जानकारी देते अधिकारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 गुम हुए स्वरूप मामले में चल रही जांच के तहत बुधवार को विशेष जांच टीम श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के घर पहुंची। टीम ने काफी समय तक पूर्व जत्थेदार से बातचीत की।
एसआईटी की टीम एसपी जगतप्रीत सिंह की अगुवाई में जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जांच के तहत ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके और मामले से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें।
एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की गई है।
Trending Videos
एसआईटी की टीम एसपी जगतप्रीत सिंह की अगुवाई में जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जांच के तहत ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके और मामले से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें।
एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की गई है।