{"_id":"6954c641aa2be66a57003a23","slug":"amritsar-police-security-arrangements-have-been-tightened-on-new-year-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, सुरक्षा प्रबंध कड़े; नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, सुरक्षा प्रबंध कड़े; नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
श्री हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा शहीदां साहिब, श्री दुर्ग्याना तीर्थ और अन्य धार्मिक स्थलों पर 31 दिसंबर की रात को लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और एक जनवरी की शुरुआत भगवान का नाम लेकर करेंगे। इसलिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के बाहर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में पहुंची संगत।
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष के आगमन में नशे में धुत्त होकर झगड़ा करने वालों की इस बार खैर नहीं है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े आदेश जारी किए गए हैं। इसके चलते पुलिस एक दिन पहले ही हरकत में आ गई है।
शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। शाम को शहर के कुछ इलाकों में बैरिकेडिंग लगा कर नाकाबंदी कर दी गई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसके लिए पुलिस द्वारा पूरे शहर में स्पेशल नाकाबंदी गई है। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित सभी अधिकारियों, एसएचओ और चौकी इंचार्ज के अलावा पीसीआर की टीमों को निर्देश जारी किए हैं।
पॉश इलाका लारेंस रोड, मदन मोहन मालवीय रोड, माल रोड रंजीत एवेन्यू और आसपास के इलाकों में एक दिन पहले ही सभी होटल रेस्टोरेंट और खाने पीने वाली दुकानों के मालिकों के साथ मीटिंग कर पुलिस ने उन्हें आदेश दिए हैं कि वह 31 दिसंबर की रात को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही अपने कारोबार बंद कर दें। किसी प्रकार का कोई हुड़दंग या कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है।
पूरे शहर में संबंधित एसएचओ चौकी इंचार्ज और पीसीआर की टीमों को भी कहा गया है कि वह अपने अपने इलाके में 31 दिसंबर की देर रात तक पेट्रोलिंग करेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता है या नए साल के जश्न के नाम पर गुंडागर्दी करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी प्रकार के हथियार को लेकर चलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
श्री हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा शहीदां साहिब, श्री दुर्ग्याना तीर्थ और अन्य धार्मिक स्थलों पर 31 दिसंबर की रात को लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और एक जनवरी की शुरुआत भगवान का नाम लेकर करेंगे। इसलिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के बाहर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
एसीपी नार्थ ऋषभ भोला और थाना रंजीत एवेन्यू के इंचार्ज रोबिन हंस का कहना है कि रंजीत एवेन्यू में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट रोड से रंजीत एवेन्यू की तरफ आने वाली सड़क के बीच बने डिवाइडर के सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि अपने वाहनों की पार्किंग दशहरा ग्राउंड में करें। नव वर्ष के कार्यक्रम को अमन शांति और खुशी के साथ मनाएं किसी प्रकार का हुड़दंग ना करें। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ माल रोड, लॉरेंस रोड और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग की और सुरक्षा प्रबंध की तैयारी की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने भी अपनी टीम के साथ शहर का दौरा कर नव वर्ष को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी में लगाई है ।
Trending Videos
शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। शाम को शहर के कुछ इलाकों में बैरिकेडिंग लगा कर नाकाबंदी कर दी गई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसके लिए पुलिस द्वारा पूरे शहर में स्पेशल नाकाबंदी गई है। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित सभी अधिकारियों, एसएचओ और चौकी इंचार्ज के अलावा पीसीआर की टीमों को निर्देश जारी किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पॉश इलाका लारेंस रोड, मदन मोहन मालवीय रोड, माल रोड रंजीत एवेन्यू और आसपास के इलाकों में एक दिन पहले ही सभी होटल रेस्टोरेंट और खाने पीने वाली दुकानों के मालिकों के साथ मीटिंग कर पुलिस ने उन्हें आदेश दिए हैं कि वह 31 दिसंबर की रात को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही अपने कारोबार बंद कर दें। किसी प्रकार का कोई हुड़दंग या कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है।
पूरे शहर में संबंधित एसएचओ चौकी इंचार्ज और पीसीआर की टीमों को भी कहा गया है कि वह अपने अपने इलाके में 31 दिसंबर की देर रात तक पेट्रोलिंग करेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता है या नए साल के जश्न के नाम पर गुंडागर्दी करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी प्रकार के हथियार को लेकर चलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
श्री हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा शहीदां साहिब, श्री दुर्ग्याना तीर्थ और अन्य धार्मिक स्थलों पर 31 दिसंबर की रात को लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और एक जनवरी की शुरुआत भगवान का नाम लेकर करेंगे। इसलिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के बाहर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
एसीपी नार्थ ऋषभ भोला और थाना रंजीत एवेन्यू के इंचार्ज रोबिन हंस का कहना है कि रंजीत एवेन्यू में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट रोड से रंजीत एवेन्यू की तरफ आने वाली सड़क के बीच बने डिवाइडर के सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि अपने वाहनों की पार्किंग दशहरा ग्राउंड में करें। नव वर्ष के कार्यक्रम को अमन शांति और खुशी के साथ मनाएं किसी प्रकार का हुड़दंग ना करें। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ माल रोड, लॉरेंस रोड और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग की और सुरक्षा प्रबंध की तैयारी की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने भी अपनी टीम के साथ शहर का दौरा कर नव वर्ष को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी में लगाई है ।