{"_id":"691c0bab7b26fea9b003e942","slug":"firing-in-amritsar-bus-operators-exchanged-gunfire-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firing in Amritsar: बस ऑपरेटरों के बीच विवाद में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की माैत; मची अफरातफरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Firing in Amritsar: बस ऑपरेटरों के बीच विवाद में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की माैत; मची अफरातफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:37 PM IST
सार
बस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई, जिसकी माैत हो गई।
विज्ञापन
अमृतसर बस अड्डे पर फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के मुख्य बस अड्डे पर मंगलवार को बसों की टाइमिंग को लेकर दो धड़ों में विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। इसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की माैत हो गई।
बस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी माैत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। गोली चलाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खास टीम बनाई गई है और घटना में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
बस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी माैत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। गोली चलाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खास टीम बनाई गई है और घटना में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।