भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में बुधवार अलसुबह एक सनसनीखेज आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मुख्य बाजार स्थित बड़ा मंदिर चौराहे पर देर रात करीब 3 बजे एक अज्ञात युवक ने सुनसान बाजार का फायदा उठाते हुए कई दुकानों पर ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। इस पूरी वारदात का घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसमें संदिग्ध युवक हाथ में कैन लिए दुकानों के शटर और आसपास तरल पदार्थ फैलाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। कुछ ही क्षणों बाद आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ मिनटों में ही उसने विकराल रूप धारण कर लिया।
सबसे पहले आग पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवरलाल चैरडिया के कॉम्प्लेक्स के नीचे स्थित दुकानों में लगी, जो देखते ही देखते पास की साड़ी दुकान, टेलर शॉप, गारमेंट्स शोरूम और अन्य दुकानों तक फैल गई। कुल मिलाकर लगभग 12 दुकानों को इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी भयावह थी कि कॉम्प्लेक्स के पास खड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक कार भी पूरी तरह जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
व्यापारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान दरबार गारमेंट्स को हुआ है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 50 से 60 लाख रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया। वहीं अन्य दुकानों में भी लाखों के कपड़े, सिलाई मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वस्त्र सामग्री कुछ ही पलों में राख में बदल गई। कई परिवारों की आजीविका से जुड़ी दुकानों के जलने से व्यापारियों में भारी आघात और आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी और थाना अधिकारी हंसपाल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका की दमकल टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब आग बुझी और व्यापारी दुकानों में पहुंचे, तो हर ओर जली हुई मशीनें, राख और टूटे शटर दिखाई दिए। दुकान मालिक अपने नुकसान का आकलन करते हुए भावुक हो उठे।
घटना को लेकर नगरवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके। थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान तेज की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाश जारी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आगजनी की इस घटना ने न केवल भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, बल्कि पूरे आसींद क्षेत्र में असुरक्षा और चिंता का माहौल भी पैदा कर दिया है।