भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपकारागार में मंगलवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां जेलर ओमप्रकाश लेगा ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया और ड्यूटी पर तैनात एक जेल प्रहरी के साथ मारपीट कर डाली। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेलर नशे में धुत, अर्धनग्न अवस्था में डगमगाते हुए गाली-गलौज करता और प्रहरी की कॉलर पकड़कर झिंझोड़ता दिखाई दे रहा है।
इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम जेलर ओमप्रकाश अपने सरकारी क्वार्टर में शराब पी रहे थे। नशा बढ़ने पर उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और पहले जेल स्टाफ से बहस की, फिर एक प्रहरी पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेलर ने प्रहरी को थप्पड़ मारे और उसकी कॉलर पकड़कर जोर-जोर से झिंझोड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए अन्य जेलकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया, लेकिन नशे में धुत जेलर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। मामला बढ़ता देख जेलकर्मियों ने तुरंत जहाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं... नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला; शाहरुख की खौफनाक मौत
सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही जेलर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर भेजा, जहां मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर में अल्कोहल का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक पाया गया।
अस्पताल में भी जेलर ने उत्पात मचाया। अर्धनग्न हालत में उसने पुलिसकर्मियों पर चिल्लाना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज और स्टाफ यह नजारा देखकर हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश लेगा पिछले तीन वर्षों से जहाजपुर उपकारागार में पदस्थापित हैं और मूल रूप से डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद विभाग ने उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उच्चाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर जेलर के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जेल प्रहरी मोहनलाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद हाथ-पैर धो रहा था, तभी जेलर ओमप्रकाश वहां पहुंचे और पूछा कि “तुम कौन हो?” जब उसने बताया कि वह प्रहरी है, तो जेलर ने उस पर हमला कर दिया। उसने बताया कि जेलर ने थप्पड़ मारे, कॉलर पकड़ी और डंबल से भी वार करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, जेलर ने उसे पकड़कर चारपाई पर पटक दिया और गला दबाने की कोशिश की।
मोहनलाल ने बताया कि जेलर अक्सर शराब पीता था और अभद्रता करता था, लेकिन जेल की बदनामी के डर से किसी ने शिकायत नहीं की। इस बार उसने हद पार कर दी, इसलिए मामला दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार, जहाजपुर जेल में वर्ष 2022 से स्थायी जेलर का पद खाली है। फिलहाल हवलदार ओमप्रकाश लेगा के पास ही जेलर का अतिरिक्त चार्ज था।