{"_id":"691b817312931b45640a2b93","slug":"a-young-man-died-and-another-was-injured-when-a-coffee-machine-exploded-at-a-wedding-shahjahanpur-news-c-4-1-bly1009-768743-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से युवक की मौत, एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से युवक की मौत, एक गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, जलालाबाद (शाहजहांपुर)
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 07:15 AM IST
सार
शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव बरुआ पेहना में शादी समारोह में कॉफी मशीन फट गई, जिससे वहां काम कर रहे युवक की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव बरुआ पेहना में शादी समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से वहां काम कर रहे युवक की मौत हो गई। साथ ही बझेड़ा गांव निवासी सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
Trending Videos
गांव निवासी अंकित दीक्षित की बहन अनुष्का दीक्षित की शादी फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद के युवक से तय हुई थी। सोमवार शाम बरात आना थी, उससे पहले लड़की पक्ष के लोग दावत खा रहे थे। सर्दी को देखते हुए लोगों के लिए कॉफी का इंतजाम किया गया था। अंकित के रिश्तेदार राजीव ने गांव लहसड़ी के संतोष को कॉफी बनाने का ठेका दिया था। ठेकेदार ही कॉफी बनाने के लिए 30 वर्षीय युवक को लेकर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
रात करीब नौ बजे लड़की पक्ष के लोगों के लिए वह कॉफी बना रहा था। तभी कॉफी मशीन फट गई और उसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जबकि बझेड़ा गांव निवासी सचिन के चेहरे, आंखों व शरीर में कई जगह पर चोट आईं।
धमाके की आवाज से पंडाल में अफरातफरी मच गई। लोग तुरंत ही युवक व सचिन को सीएचसी पर लेकर पहुंचे। सचिन की हालत गंभीर होने के कारण बरेली रेफर कर दिया गया।