{"_id":"691c0a648e20bce3f1049b72","slug":"fake-police-inspector-arrested-in-shahjahanpur-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शाहजहांपुर में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, नगर पंचायत सदस्य के घर में किराये पर रहता था; ऐसे खुली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शाहजहांपुर में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, नगर पंचायत सदस्य के घर में किराये पर रहता था; ऐसे खुली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:28 AM IST
सार
शाहजहांपुर के खुटार कस्बा में मथुरा निवासी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताता था। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में वह सही जवाब नहीं देगा, जिससे उसकी पोल खुल गई।
विज्ञापन
खुटार में दरोगा की वर्दी में पकड़ा गया मथुरा का गौरव।
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के खुटार कस्बा के मोहल्ला कोट में नगर पंचायत के एक सदस्य के घर में किराये पर रहने वाले युवक को दरोगा की वर्दी पहनकर घूमने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया। पुवायां के सीओ प्रवीण मलिक के मुताबिक मथुरा के कृष्णानगर में मानसनगर का रहने वाला युवक गौरव शर्मा वर्दी पहनकर कार से क्षेत्र में घूमता था, लोग उसे असली दरोगा समझते थे। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
सीओ ने बताया कि मोहल्ला कोट में गौरव लगभग एक साल से किराये के मकान में रह रहा था। उसने लोगों को बता रखा था कि वह दरोगा है। सोमवार रात किसी ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले में फर्जी दरोगा रहता है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। उस वक्त भी वह दरोगा की वर्दी पहने हुए था। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पता चला कि वह क्षेत्र में एक साल से फर्जी दरोगा बनकर घूम रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सही जवाब नहीं दे सका आरोपी
पुलिस के अनुसार, गौरव लोगों को बताता था कि एडीजी स्तर के एक अधिकारी ने उसे सीधे तैनात किया है। कभी वह अपनी तैनाती लखीमपुर तो कभी पीलीभीत में बताता था। पुलिस की पूछताछ में वह सही जवाब नहीं दे पाया। फर्जी दरोगा बनकर घूमने का उद्देश्य भी नहीं बता सका। उससे एसओजी टीम भी पूछताछ करेगी। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसआई सुभाषचंद्र की ओर से तहरीर दी गई है।
सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि खुटार पुलिस ने मथुरा के गौरव शर्मा को दरोगा की वर्दी में पकड़ा है। उससे पूछताछ की गई है, साथ ही रिपोर्ट लिखी जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।