{"_id":"691bd392a0a315d94f00736f","slug":"pradhan-husband-accused-of-beating-forcing-her-to-drink-urine-shahjahanpur-sp-hands-over-investigation-to-co-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे...', जूते में पेशाब भरकर युवक को पिलाया!... प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे...', जूते में पेशाब भरकर युवक को पिलाया!... प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:50 AM IST
सार
शाहजहांपुर से शर्मनाक खबर सामने आई है। प्रधान के पति पर पिटाई के बाद पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की दी है। अब एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी है। गाय के घर में घुसने को लेकर विवाद हुआ था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र के एक गांव निवासी ओबीसी जाति के युवक ने प्रधान के पति पर रंजिश के चलते मारपीट करने और जूते में पेशाब भरकर पिलाने का आरोप लगाया है। दो दिन मामला दबे रहने के बाद सोमवार को युवक सामने आया।
पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ जलालाबाद को जांच सौंपी है। पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह नौ बजे प्रधान के पति ने गोशाला से गाय खोल दीं और उन्हें उनके घर की ओर भगा दिया।
एक गाय घर में घुस गई। इसे लेकर मेरे पति ने प्रधान के पति से नाराजगी जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने उनके पति के साथ गाली-गलौज की। कहा कि हम गायों को छुट्टा ही रखेंगे। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
Trending Videos
पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ जलालाबाद को जांच सौंपी है। पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह नौ बजे प्रधान के पति ने गोशाला से गाय खोल दीं और उन्हें उनके घर की ओर भगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक गाय घर में घुस गई। इसे लेकर मेरे पति ने प्रधान के पति से नाराजगी जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने उनके पति के साथ गाली-गलौज की। कहा कि हम गायों को छुट्टा ही रखेंगे। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
तब पति ने हेल्पलाइन नंबर 1076 पर गायों को गोशाला से छोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा कर दिया। महिला के अनुसार, दूसरे दिन 15 नवंबर की शाम चार बजे उनके पति खेत पर आलू लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से युवक की मौत, एक गंभीर घायल
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से युवक की मौत, एक गंभीर घायल
'पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटा'
इस बीच प्रधान का पति कई लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर खेत पर आया। आरोप है कि सभी ने पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटा। महिला का आरोप है कि उसके पति को जूते में पेशाब भरकर पिलाया।
इस बीच प्रधान का पति कई लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर खेत पर आया। आरोप है कि सभी ने पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटा। महिला का आरोप है कि उसके पति को जूते में पेशाब भरकर पिलाया।
बचाने पर उसके साथ छेड़खानी की और जमीन पर पटक दिया। इससे उसे व उसके पति को काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद थाने जाते समय आरोपियों ने रास्ते में घेरकर गालियां दी। मारपीट में घायल होने पर युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मामला संज्ञान में आया था। विवाद की सूचना के बाद पीआरवी मौके पर गई थी। वादी की पत्नी का वीडियो भी बनाया था, जिसमें विवाद की बात कही गई थी। सीओ की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।- राजेश द्विवेदी, एसपी