सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   E-buses ran empty in the bareilly city but people facing problems in the rural areas

Bareilly News: शहर में खाली दौड़ीं ई-बसें, देहात क्षेत्र के रूटों पर सेवा बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Tue, 18 Nov 2025 03:06 AM IST
सार

बरेली शहर में तीन रूटों पर 12 ई-बसों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन पहले दिन ही यह योजना नाकाम होती दिखी। शहर में बहुत कम सवारियां मिलीं, वहीं देहात क्षेत्रों के रूटों पर इन बसों का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  

विज्ञापन
E-buses ran empty in the bareilly city but people facing problems in the rural areas
स्वाले नगर स्थित चार्जिंग स्टैंड पर खड़ी सिटी बसें। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में शहर के तीन रूटों पर सोमवार को ऑटो चालकों के छिटपुट विरोध के बीच 12 ई-बसों ने खाली दौड़ लगाई। दूसरी ओर, शीशगढ़ और शेरगढ़ रूट से इन बसों को हटाए जाने की वजह से लोगों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रबंध संचालक मनीषा दीक्षित ने तीनों रूटों पर बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय सारिणी को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है। एक सप्ताह तक संचालन के बाद लोड फैक्टर का आकलन किया जाएगा।  

Trending Videos


पूर्व में भी इन बसों का शहर में संचालन किया जा रहा था। इस दौरान घाटा होने के कारण सभी 25 ई-बसों को बरेली-आंवला-मनौना, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-शीशगढ़ रूटों पर लगाया गया था। बीते दिनों नगरीय परिवहन सेवा के निदेशक ने ई-बसों का संचालन नगर निगम की सीमा के भीतर करने का आदेश दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चार फेरों में महज 38 सवारियां मिलीं 
इसके बाद सोमवार से 12 ई-बसों को शेरगढ़ व शीशगढ़ रूट से हटाकर शहर में स्वालेनगर से जंक्शन वाया सौफुटा-पीलीभीत बाइपास, स्वालेनगर से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल और झुमका तिराहे से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान रूटों पर इन बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। एक बस के परिचालक ने बताया कि उसकी बस ने 17 किमी रूट पर अप-डाउन चार फेरे लगाए। चारों फेरों के दौरान उसे महज 38 सवारियां मिलीं। शेरगढ़ रूट पर दो फेरों में 80-90 सवारियां तक मिलती थीं।

जंक्शन के पास ऑटो चालकों ने किया विरोध
जंक्शन के पास सिटी बसों में सवारियां बैठाने का ऑटो चालकों ने विरोध किया। कुछ ऑटो चालकों और बस स्टाफ के बीच तकरार भी हुई। पूर्व में जब बसों का शहर में संचालन किया जाता था, तब भी बस स्टाफ और ऑटो चालकों के बीच मारपीट के कई मामले सामने आए थे। ई-बस के एक चालक ने बताया कि जंक्शन और सेटेलाइट के आसपास बस रोकने पर ऑटो चालक एतराज जता रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों को बता दिया है। 

देहात में सिटी बस सेवा बंद होने से 200 गांवों के लोग प्रभावित
देहात क्षेत्रों में ई-बसें बंद होने के बाद सोमवार को पहले दिन ही कई रूटों पर डग्गामारी शुरू हो गई। दुकानदारों व व्यापारियों के सामने बरेली-आवागमन को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। बरेली-शीशगढ़ और बरेली-शेरगढ़ केे बीच बस सेवा बंद होने से 200 से ज्यादा गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जनता की परेशानी को समझे बिना ही यह निर्णय ले लिया गया। आरएसएस के खंड संचालक डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने इसके विरोध में नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें ई-बस सेवा बंद होने की जानकारी देते हुए बताया है कि इससे लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। शीशगढ़ कस्बे के अब्दुल हसीब, भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद्र फौजी, मोतीराम आदि ने ई-बसों का संचालन जारी रखने की मांग की है। 

विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि ई-बसें बंद होने पर रोडवेज प्रबंधन से बात करके ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करा दी गई है। जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बसों की संख्या भी बढ़वाएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed