सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Route diversion on Bisalpur-Bareilly road due to bridge repair

Pilibhit News: पुल की मरम्मत के कारण बीसलपुर-बरेली मार्ग पर रूट डायवर्जन, वैकल्पिक रास्तों से गुजरेंगे वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत/बरेली Updated Tue, 18 Nov 2025 12:44 PM IST
सार

बरेली और पीलीभीत जिले की सीमा पर देवहा नदी के पुल की मरम्मत का कार्य होना है। इसके चलते बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। हालांकि छोटे वाहनों को एक साइड से रोक-रोककर निकाले जाने की व्यवस्था रहेगी। 

विज्ञापन
Route diversion on Bisalpur-Bareilly road due to bridge repair
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता के पास देवहा नदी के पुल की मरम्मत कार्य को लेकर मंगलवार से इस मार्ग बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्रभावी हो जाएगा। यह 15 दिसंबर तक रहेगा। हालांकि छोटे वाहनों को एक साइड से रोक-रोककर निकाले जाने की व्यवस्था रहेगी। रूट डायवर्जन के चलते पांच किमी से अधिक फेर पड़ने के कारण बरेली मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों में यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ सकता है।

Trending Videos


बरेली-भुता-बीसलपुर मार्ग के किलोमीटर 28 के करीब देवहा नदी के पुल पर एक्ससपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार से शुरू कराया जााएगा। इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति हो सकती है। इसको लेकर एनएचआई ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से आवागमन संबंधी पत्र जारी किया है। इसमें छोटे वाहनों को अहिरौला चौराहे से क्योलड़िया, बरखेड़ा से होकर बीसलपुर निकलेंगे। बड़े वाहन भुता से फरीदपुर, तिलहर से निगोही होकर निकलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: 'तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे...', जूते में पेशाब भरकर युवक को पिलाया!... प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप

बढ़ सकता है किराया, संशय में डिपो के अफसर
रोडवेज डिपो से 103 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें बीसलपुर होते हुए दिल्ली और बीसलपुर-बरेली मार्ग पर करीब सात बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें देवहा पुल भुता होते हुए बरेली के रवाना हो रही थीं। इसके लिए यात्रियों को रोडवेज बस पर 67 रुपये का किराया देना होता था। 

सात से आठ रुपये बढ़ सकता है किराया 
अब देवहा पुल पर मरम्मत कार्य होना है। ऐसे में मार्ग को डायवर्ट किया है। इससे करीब चार से पांच किमी का फेर बढ़ जाएगा। इसके चलते इस मार्ग पर संचालित होने वाली बसों का किराया करीब सात से आठ रुपये बढ़ सकता है। हालांकि एआरएम विपुल कुमार पाराशर का कहना है कि अभी रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी नहीं है। अगर बसें दूसरे मार्ग से निकलीं तो किराया बढ़ेगा।

एनएचएआई एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि देवहा नदी की पुल पर मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है। जाम की स्थिति न बने इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद नहीं किया है। छोटे वाहनों को रोक-रोककर निकाला जाता रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed