सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Several vehicles collided after a sugarcane trolley overturned on the highway in Bareilly

Bareilly News: हाईवे पर गन्ने की ट्रॉली पलटने से कई वाहन टकराए, छह लोग घायल; स्कूटी सवार का पैर टूटा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगंज पूर्वी (बरेली) Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के हादसा हो गया। टायर फटने से गन्ना भरी ट्रॉली पलटने से एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए। हादसे में मासूम समेत छह लोग घायल हुए हैं। इनमें स्कूटी सवार को पैर टूट गया। 

विज्ञापन
Several vehicles collided after a sugarcane trolley overturned on the highway in Bareilly
हादसे में क्षतिग्रस्त कार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के गन्ने से भरी ट्रॉली पलटने से कई वाहन टकरा गए। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। स्कूटी सवार का पैर टूट गया। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। 

Trending Videos


जानकारी के मुताबिक मीरानपुर कटरा के गांव ईश्वरा निवासी दयाराम मंगलवार तड़के करीब चार बजे ट्रॉली में गन्ना भरकर चीनी मिल जा रहे थे। टिसुआ से पहले फ्लाईओवर पर टायर फटने से ट्रॉली पलट गई। इसी दौरान शाहजहांपुर की तरफ से आ रही कार ट्रॉली में पीछे से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से दूसरी तरफ पहुंच गई। गनीमत रही कि इस कार में सवार किसी को चोट नहीं आई। इस कार को बचाने के प्रयास में पीछे आ रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो मुरादाबाद के कटघर निवासी रजत की कार ट्रक के पीछे से टकरा गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में विदेशी छात्र युसूफ और अयूब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, वीजा के लिए फर्जीवाड़ा करने का आरोप

हादसे में रजत, उनकी पत्नी राजश्री, सास शीतल, बाबूराम और एक बच्चा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। आधे घंटे बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया। 

स्कूटी सवार का पैर टूटा 
गन्ने की ट्रॉली पलटने से गन्ना सड़क पर फैल गया था। जिसके कारण फतेहगंज पूर्वी की तरफ से बरेली जा रहे सुभाषनगर निवासी देवेंद्र की स्कूटी फिसल गई। वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। उनका पैर टूट गया। पुलिस ने देवेंद्र को भी अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर लगी हाईमास्ट लाइटें बंद होने के कारण हादसा हुआ। 

कार चालक रजत ने बताया कि फ्लाईओवर पर हाइमास्ट लाईटें लगी हुई है, लेकिन एक भी लाइट नहीं जल रही थी, जिसकी वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया। फतेहगंज पूर्वी में भी फ्लाईओवर पर लगी लाइटें नहीं जलती हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गन्ने की ट्रॉली पलटने से कई वाहन टकरा गए थे। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed