सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The third eye is watching... cameras are not working at key locations

Shahjahanpur News: तीसरी आंख फेरे हुए है नजर...मुख्य स्थानों पर नहीं चल रहे कैमरे

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
The third eye is watching... cameras are not working at key locations
शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद - फोटो : लहरपुर इलाके में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखने व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगाए गए सीसी कैमरे बदहाल स्थिति में हैं तो अधिकतर चौराहों पर लगाए गए आईटीएमएस के कैमरे भी क्रियाशील नहीं हैं। ऐसी स्थिति में शहर में मुख्य स्थानों पर लगी तीसरी आंख से निगरानी नहीं हो पा रही हैं। सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर लगे कैमरों की पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई।
Trending Videos

शहरी क्षेत्र में सेफ सिटी के तहत 600 कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत चौराहों पर 144 कैमरे लगे हुए हैं। थाना सदर बाजार पर लगे तीन कैमरों में एक टूटा हुआ है। गत दिनों पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी के बाद हुए हंगामे व लाठीचार्ज के बाद भी कैमरे को सही नहीं कराया गया है। प्रमुख मार्ग होने के बावजूद अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह टाउन हॉल में शहीदों की प्रतिमाओं व नगर निगम कार्यालय के परिसर को कवर करने के लिए खंभे पर लगा कैमरा तिरछा है। इसका रुख बदलकर नीचे की ओर हो गया है। यह भी खराब है। इसी क्रम में रोजा के हरदोई बाइपास पर आईटीएमएस के तहत लगे 12 कैमरे बंद हैं। प्रमुख बाइपास होने के चलते चारों ओर से वाहनों व लोगाें की आवाजाही रहती है। इनकी निगरानी के लिए आरसी मिशन पुलिस ने दो अन्य कैमरे भी लगवाए हैं। देखरेख के अभाव में यहां भी तीसरी आंख की निगहबानी ठप है।
--
आईटीएमएस पर खर्च हुए थे 43 करोड़
नगर निगम ने 13 चौराहों पर 43 करोड़ के बजट से आईटीएमएस के तहत कैमरे लगाए थे। प्रत्येक चौराहे पर 12 और तिराहे पर नौ कैमरों के जरिये ऑनलाइन चालान की तैयारी थी। कवि तिराहा, सुदामा प्रसाद चौराहा, सुभाष चौराहा समेत चार स्थानों पर ऑनलाइन चालान हो रहे हैं। शेष जगह पर लगे कैमरे बदहाली के शिकार हैं।
--
महिला थाने व हरदोई चौराहे पर भी कैमरे ठप
13 चौराहों पर आईटीएमएस के तहत 144 कैमरे लगे हुए हैं। इनका कंट्रोल रूम नगर निगम के पास बनाया गया है। बरेली मोड़ पर 12 और मेजबान तिराहे पर नौ कैमरे बंद हैं। यहां से आईटीएमएस को शिफ्ट करना है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, फाइवर केबल कट जाने की वजह से महिला थाने व हरदोई चौराहे के 12-12 कैमरे नहीं चल रहे हैं।
--
रोडवेज पर स्थिति ठीक, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को हैंडओवर नहीं हुए कैमरे
शहर के अंदर रोडवेज के सुंदरीकरण कार्य के तहत 25 कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे हाल ही में लगे होने के चलते अभी ठीक चल रहे हैं। हालांकि, इनमें कुछ का फोकस ठीक नहीं है। वहीं रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के चार कैमरे संचालित हैं, लेकिन रेलवे के 40 कैमरों की स्थिति ठीक नहीं है। सूत्र बताते हैं कि इनमें करीब 25 कैमरे ही चल रहे हैं। सिग्नल विभाग ने कैमरों को अभी आरपीएफ को हैंडओवर नहीं किया है।
--
जिले में 22 हजार कैमरे लगे होने का दावा
पुलिस का दावा है कि जिले में 22 हजार कैमरे लगे हुए है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों और लोगाें के घरों के बाहर लगे कैमरों के आईपी एड्रेस पुलिस ने जुटाए हैं। उसी से निगरानी की जा रही है। इसके अलाव पेट्रोल पंप के कैमरों से भी निगहबानी होती है।
--
पुवायां : मुख्य स्थानों पर हो रही कैमरों से निगरानी
पुवायां। नगर पालिका की ओर से राजीव चौक, राजा मार्केट और सेंटर चौराहे पर कैमरे लगवाए गए हैं। कैमरों का कंट्रोल रूम नगर पालिका कार्यालय में बनाया गया है। सीसीटीवी रिकार्डिंग को भी पालिका दफ्तर में ही सुरक्षित किया जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि जरूरत होने पर सीसीटीवी फुटेज को पालिका कार्यालय में देखा जा सकता है। संवाद
--
तिलहर : टेंडर के फेर में फंसे कैमरे
तिलहर। कस्बे के प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे नहीं लग सके हैं। नगर के स्टेशन रोड, बिरियागंज रोड, अस्पताल रोड समेत कई भीड़भाड़ वाले इलाके ऐसे हैं, जहां आए दिन वारदात होती हैं। नगर पालिका के ईओ सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि सीसी कैमरे लगाने की योजना पहले से है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। टेंडर पास होने के बाद कार्य शुरू कराएंगे। संवाद
--
जहां पर आईटीएमएस को शिफ्ट करने का कार्य होना है। वहां के कैमरे बंद हैं। सेफ सिटी के तहत लगे छह सौ में पांच सौ कैमरे सही चल रहे हैं। शेष को दिखवाकर सही कराएंगे।
- डॉ.बिपिन मिश्रा, नगर आयुक्त
--
जिले में करीब 22 हजार कैमरे लगे हुए हैं। इसके जरिये निगरानी की जाती है। अधिकतर घटनाएं इन्हीं की मदद से ही खोली गई हैं। जहां पर कैमरे खराब हैं। उन्हें चिह्नित कराकर सही कराया जाएगा।
- राजेश द्विवेदी, एसपी

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद- फोटो : लहरपुर इलाके में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर।

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद- फोटो : लहरपुर इलाके में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर।

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद- फोटो : लहरपुर इलाके में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर।

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद

शाहजहांपुर में सदर बाजार थाने के बाहर टूटा पड़ा कैमरा। संवाद- फोटो : लहरपुर इलाके में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed