{"_id":"686ccf247478f3bee40b47fb","slug":"former-akali-dal-sarpanch-shot-dead-in-amritsar-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: अकाली दल के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने आधी रात घर से बाहर बुलाकर मारा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: अकाली दल के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने आधी रात घर से बाहर बुलाकर मारा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी रात करीब 12 बजे अपनी कार में आया और आते ही उसने पलविंदर सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पलविंदर सिंह घर से बाहर निकला तो आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

अमृतसर में हत्या
- फोटो : संवाद
विस्तार
अमृतसर के राजासांसी में गांव सैदपुर के अकाली दल के पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह की सोमवार देर रात उसके पड़ोसी ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर थाना राजस्थान से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके अलावा पूर्व सरपंच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की पूरी घटना करके बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रात करीब 12 बजे अपनी कार में आया और आते ही उसने पलविंदर सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पलविंदर सिंह घर से बाहर निकला तो आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। आरोपी ने तीन गोली चलाई जो पलविंदर के सीने पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में पुलिस फोर्स में तैनात की गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पलविंदर सिंह के पड़ोस में ही अपने ससुराल के घर में रहता था।
विज्ञापन

Trending Videos
सूचना मिलने पर थाना राजस्थान से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके अलावा पूर्व सरपंच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की पूरी घटना करके बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक आरोपी रात करीब 12 बजे अपनी कार में आया और आते ही उसने पलविंदर सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पलविंदर सिंह घर से बाहर निकला तो आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। आरोपी ने तीन गोली चलाई जो पलविंदर के सीने पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में पुलिस फोर्स में तैनात की गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पलविंदर सिंह के पड़ोस में ही अपने ससुराल के घर में रहता था।