सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Hong Kong return girl misdeed in hotel near Golden Temple Amritsar

हांगकांग रिटर्न युवती से दुष्कर्म: गोल्डन टेंपल के पास होटल में वारदात...आरोपी के जाल में कैसे फंसी पीड़िता?

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 15 Sep 2025 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार

हांगकांग से लौट कर आई युवती के साथ अमृतसर में दुष्कर्म की वारदात हुई है। आरोपी ने युवती के साथ गोल्डन टेंपल के पास एक होटल में घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। आरोपी पीड़िता को लेने एयरपोर्ट पर भी आया था।

Hong Kong return girl misdeed in hotel near Golden Temple Amritsar
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान की युवती के साथ पंजाब में दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता हांगकांग रिटर्न है और आरोपी पंजाब के मोगा का रहने वाला है। युवती के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास एक होटल में दुष्कर्म की घटना हुई है। थाना कोतवाली की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मोगा रवाना हो गई। आरोपी मोगा जिला के गांव मिनियां का रहने वाला है। उनकी पहचान सुखदीप सिंह के रूप में हुई है।

loader
Trending Videos


राजस्थान की रहने वाली 28 साल की युवती ने कोतवाली थाने की पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल हांगकांग में नौकरी कर चुकी है। मोगा के मिनियां गांव निवासी सुखदीप सिंह के साथ उनकी पुरानी जान पहचान थी। लगभग चार साल तक आरोपी उसके साथ बातचीत कर रहा था। आरोपी ने उसे यकीन दिलाया कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है। इस बीच आरोपी ने युवती से लाखों रुपये भी ऐंठ लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को वह विदेश से अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस बीच आरोपी सुखदीप उसे एयरपोर्ट लेने आया था। यहां से वह सीधे राजस्थान अपने घर चली गई। 13 अगस्त की रात आरोपी दोबारा उसके घर आया और फिर अगले दिन सुबह उसे लेकर अमृतसर गोल्डन टेंपल पहुंच गया था। 

पीड़िता का आरोप है कि सुखदीप के पास उसकी एक पुरानी आडियो और फोटो थे। उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी और फिर उसे एक होटल में ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि होटल के कमरे में सुखदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकियां देकर वहां से फरार हो गया। थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर हरमनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

लुधियाना में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला युवती से दुष्कर्म
खुद को स्पोर्ट्स किंग फैक्टरी का जीएम बताने वाले व्यक्ति पर युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने नौकरी के लिए महानगर की स्पोर्ट्स किंग फैक्टरी में अप्लाई किया था। खुद को फैक्टरी का जीएम बताने वाले व्यक्ति ने उसे मिलने के लिए साहनेवाल के पास स्थित होटल में बुला लिया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई तो आरोपी ने उसे धमकियां दी कि वह इस बारे में किसी को न बताए। किसी तरह से हिम्मत दिखाकर उसने शिकायत पुलिस के पास की। साहनेवाल पुलिस ने जांच के बाद युवती की शिकायत पर जीएम प्रदीप शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में रेड की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed