{"_id":"695e3b723f0b001f2207f550","slug":"four-story-building-collapsed-in-amritsar-workers-are-trapped-under-rubble-see-video-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत... मलबे में दबे मजदूर; डेढ़ घंटा चला रेस्क्यू, देखिए ये Video","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: अमृतसर में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत... मलबे में दबे मजदूर; डेढ़ घंटा चला रेस्क्यू, देखिए ये Video
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 Jan 2026 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में मजदूर दब गए। हालांकि उनको रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
चपेट में आया मजदूर।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। शहर के टाहली वाला चौक स्थित कितीया वाला बाजार में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मकान की चौथी मंजिल पर डाला जा रहा लेंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के समय ऊपर और नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथी मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था, जबकि तीसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर मिस्त्री व मजदूर मौजूद थे। अचानक तेज आवाज के साथ लेंटर का हिस्सा नीचे आ गिरा। मलबा गिरते ही धूल का गुबार फैल गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए। नीचे काम कर रहे एक मिस्त्री और एक मजदूर मलबे में दब गए, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद एक अन्य मिस्त्री के ऊपर भी ईंटें और कंक्रीट गिर गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया। सरियों को कटर से काटकर और मलबा हटाकर दबे हुए मिस्त्री का पैर बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना बी-डिवीजन पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।