{"_id":"6960b2df46ce2a3ff0076e86","slug":"attack-on-aam-aadmi-party-leader-in-amritsar-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में सुनार पर हमला: 425 ग्राम सोना लूटा, कार से टक्कर मारी फिर किरपानों से किया हमला; सामने आया वीडियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतसर में सुनार पर हमला: 425 ग्राम सोना लूटा, कार से टक्कर मारी फिर किरपानों से किया हमला; सामने आया वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपियों ने पहले कार से टक्कर मारकर बाइक सवार सुनार को नीचे गिराया। इसके बाद तलवारें लेकर उसके पीछे भागे और सोना लूटकर फरार हो गए।
अमृतसर मेें सुनार पर हमला
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में दिनदहाड़े सोने की बड़ी लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने एक सुनार को घेरकर किरपानों से उस पर हमला किया और लाखों रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
पीड़ित की पहचान अंतर्यामी कॉलोनी निवासी मुख्तियार सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से सुनार हैं। जानकारी के अनुसार मुख्तियार सिंह किसी काम से फ्लावर स्कूल के पास जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीछे से कार से पहले उन्हें टक्कर मारी। टक्कर होने पर पीड़ित गिर गया। इसके बाद गैंगस्टरों ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए पीड़ित भागा तो आरोपी उसके पीछे हथियार लेकर भागे।
आरोपियों ने किरपानें दिखाकर डराया और विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश उसके पास से करीब 425 ग्राम सोना लूटकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब एक महीने से उन्हें रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिससे वह पहले से ही डरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लूट की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Trending Videos
पीड़ित की पहचान अंतर्यामी कॉलोनी निवासी मुख्तियार सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से सुनार हैं। जानकारी के अनुसार मुख्तियार सिंह किसी काम से फ्लावर स्कूल के पास जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीछे से कार से पहले उन्हें टक्कर मारी। टक्कर होने पर पीड़ित गिर गया। इसके बाद गैंगस्टरों ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए पीड़ित भागा तो आरोपी उसके पीछे हथियार लेकर भागे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने किरपानें दिखाकर डराया और विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश उसके पास से करीब 425 ग्राम सोना लूटकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब एक महीने से उन्हें रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिससे वह पहले से ही डरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लूट की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन