{"_id":"696178501036a5d2090157f4","slug":"arms-supplier-arrested-for-firing-and-demanding-extortion-money-panipat-news-c-244-1-pnp1001-150307-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में हथियार सप्लायर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में हथियार सप्लायर काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। देशराज कॉलोनी के शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय पर फायरिंग कर 10 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में हथियार सप्लायर उत्तर प्रदेश के अमरोहा के साहिल उर्फ नेता को वीरवार सायं सनौली रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से असलहा सप्लायर के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास करेगी।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि टीम ने रंगदारी के मामले में बुधवार को रोहतक के बसाना गांव के सोहन उर्फ सोनू को सिवाह बस अड्डे के पास हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सोहन के पास से दो देसी पिस्तौल व दो कारतूस मिले थे। उसने पूछताछ कनाडा गए देसराज कॉलोनी के दीपक के कहने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। आरोपी ने बताया कि दीपक ने उसको 60 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया था। वारदात में प्रयुक्त हथियार भी दीपक ने उपलब्ध कराए थे।
दीपक के कहने पर वह यूपी के अमरोहा निवासी साहिल से तीन देसी पिस्तौल व चार कारतूस लेकर आया था। दीपक ने उनको बताया था कि कॉलोनी निवासी इंद्रजीत के साथ उसका जमीनी विवाद है। दीपक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बातचीत कर उनसे दबदबा बनाने के लिए इंद्रजीत के कार्यालय के बाहर फायरिंग कराई थी। पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर आरोपी साहिल उर्फ नेता को वीरवार देर शाम को सनौली रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी साहिल ने हथियार सप्लाई करना स्वीकार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी देसराज कॉलोनी के दीपक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। दीपक ने उसको देसी पिस्तौल व कारतूस दिलाने की बात कही थी और इसके लिए अच्छे पैसे देने का प्रलोभन दिया था। दीपक ने सोहन को उसके पास हथियार लेने के लिए अमरोहा भेजा था।
दीपक ने उसके खाते में छह हजार रुपये डाल दिए और उसने सोहन को तीन देसी पिस्तौल व चार कारतूस लाकर दिए थे। थाना तहसील कैंप में देसराज कॉलोनी निवासी इंद्रजीत उर्फ सोहना के देसराज कॉलोनी स्थित कार्यालय पर 31 दिसंबर को फायर किए थे। उन्होंने चिट्ठी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी।
Trending Videos
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि टीम ने रंगदारी के मामले में बुधवार को रोहतक के बसाना गांव के सोहन उर्फ सोनू को सिवाह बस अड्डे के पास हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सोहन के पास से दो देसी पिस्तौल व दो कारतूस मिले थे। उसने पूछताछ कनाडा गए देसराज कॉलोनी के दीपक के कहने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। आरोपी ने बताया कि दीपक ने उसको 60 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया था। वारदात में प्रयुक्त हथियार भी दीपक ने उपलब्ध कराए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक के कहने पर वह यूपी के अमरोहा निवासी साहिल से तीन देसी पिस्तौल व चार कारतूस लेकर आया था। दीपक ने उनको बताया था कि कॉलोनी निवासी इंद्रजीत के साथ उसका जमीनी विवाद है। दीपक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बातचीत कर उनसे दबदबा बनाने के लिए इंद्रजीत के कार्यालय के बाहर फायरिंग कराई थी। पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर आरोपी साहिल उर्फ नेता को वीरवार देर शाम को सनौली रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी साहिल ने हथियार सप्लाई करना स्वीकार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी देसराज कॉलोनी के दीपक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। दीपक ने उसको देसी पिस्तौल व कारतूस दिलाने की बात कही थी और इसके लिए अच्छे पैसे देने का प्रलोभन दिया था। दीपक ने सोहन को उसके पास हथियार लेने के लिए अमरोहा भेजा था।
दीपक ने उसके खाते में छह हजार रुपये डाल दिए और उसने सोहन को तीन देसी पिस्तौल व चार कारतूस लाकर दिए थे। थाना तहसील कैंप में देसराज कॉलोनी निवासी इंद्रजीत उर्फ सोहना के देसराज कॉलोनी स्थित कार्यालय पर 31 दिसंबर को फायर किए थे। उन्होंने चिट्ठी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी।