सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   The census will be conducted in two phases, the first from April to September.

Panipat News: जनगणना का कार्य दो चरणों में होगा, पहला अप्रैल से सितंबर तक चलेगा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:35 AM IST
विज्ञापन
The census will be conducted in two phases, the first from April to September.
विज्ञापन
पानीपत। जनगणना-2027 दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण गृह सूचीकरण व आवास जनगणना अप्रैल से सितंबर तक की जाएगी। दूसरे चरण की जनगणना फरवरी 2027 में की जाएगी। इस बार की जनगणना तकनीकी आधारित होगी। इसमें मोबाइल अनुप्रयोग, जनगणना प्रबंधन व निगरानी प्रणाली पोर्टल और अन्य डिजिटल माध्यमों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
Trending Videos

उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने इसके लिए शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनगणना कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनगणना से संबंधित सभी कार्य पूर्ण सटीकता, पारदर्शिता और समय बद्धता के साथ पूरे किए जाएं। गणनाकर्ता व पर्यवेक्षक मोबाइल उपकरणों के माध्यम से आंकड़े एकत्र करेंगे जिससे आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार होगा और परिणाम शीघ्र जारी किए जा सकेंगे। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, जिप सीईओ डॉ. किरण, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, डीआरओ कनब लाकड़ा, पैनलिस्ट विधा सागर व डीडीपीओ राजेश शर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

विभागों का आपसी समन्वय जरूरी
बैठक में सभी विभागों के आपसी समन्वय पर जोर दिया। उपायुक्त ने कहा कि जनगणना कार्य में नियुक्त गणनाकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा और उनके लिए प्रशिक्षण व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। जिला, उपमंडल व चार्ज स्तर पर तकनीकी सहायकों और बहु-कार्य सहायक कर्मचारियों को लगाया जाएगा। डिजिटल कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। जनगणना एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिसके सफल संचालन के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed