सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   ITI passed entrepreneurs will get state level honor

Panipat News: आईटीआई पास उद्यमियों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:26 AM IST
विज्ञापन
ITI passed entrepreneurs will get state level honor
विज्ञापन
पानीपत। आईटीआई पास युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से वर्ष 2026 के लिए उद्यमी पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित किए जाएंगे।
Trending Videos


राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिले से तीन-तीन आईटीआई पास आउट एंटरप्रेन्योर्स का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके उद्यम के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उद्यमी को 10,000 रुपये, द्वितीय को 7,500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000 रुपये की नकद राशि के साथ उद्यमी पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह पुरस्कार उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने हरियाणा राज्य से आईटीआई पास करने के बाद अपने ही ट्रेड कोर्स से संबंधित उद्योग हरियाणा राज्य में स्थापित किया हो। इस योजना का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए कुछ आवश्यक शर्तें निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थी का व्यवसाय उसी ट्रेड से संबंधित होना चाहिए जिसमें उसने आईटीआई की है। व्यवसाय शुरू किए हुए कम से कम एक वर्ष और अधिकतम चार वर्ष का समय हो चुका हो तथा व्यवसाय हरियाणा राज्य में स्थित हो। अभ्यर्थी को यह व्यवसाय अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पिछले एक वर्ष से उसकी मासिक आय 26,000 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। यदि व्यवसाय साझेदारी में है तो अभ्यर्थी की उसमें मुख्य भूमिका होना अनिवार्य है। साथ ही, वह अभ्यर्थी पहले इस योजना के अंतर्गत पुरस्कृत न हुआ हो।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ 12 जनवरी तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा संस्थान से भी प्राप्त किया जा सकता है।
डॉ. कृष्ण कुमार ने आईटीआई पास उद्यमियों से आह्वान किया कि वे समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी मेहनत व नवाचार के बल पर राज्य स्तर पर पहचान बनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed