{"_id":"69617a2fed0346a4a7060d14","slug":"fire-breaks-out-at-towel-export-house-supervisor-dies-while-trying-to-extinguish-it-panipat-news-c-244-1-pnp1001-150309-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टॉवल एक्सपोर्ट हाउस में लगी आग, बुझाते समय सुपरवाइजर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टॉवल एक्सपोर्ट हाउस में लगी आग, बुझाते समय सुपरवाइजर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। सेक्टर-25 औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोल्डन टैरी टॉवल एक्सपोर्ट हाउस में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई। प्रथम तल पर लगी आग को काबू पाते समय पांची जाटान गांव के सुपरवाइजर प्रवीण की मौत हो गई। सुपरवाइजर का काफी हिस्सा जला हुआ है। प्रथम दृष्टया उनकी मौत जलने से मानी जा रही है। दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक्सपोर्ट हाउस के प्रथम तल की बिल्डिंग और सारा सामान जल गया। मैदानी तल पर रखे सामान को बचा लिया गया। थाना चांदनी बाग पुलिस ने सुपरवाइजर के शव को शवगृह में रखवा दिया है। इसी फर्म के सिवाह गांव स्थित एक्सपोर्ट हाउस में गत वर्ष आग लग गई थी। जिसमें पूरा एक्सपोर्ट हाउस जल गया था।
सेक्टर-25 स्थित गोल्डन टेरी टॉवल एक्सपोर्ट के सुपरवाइजर शीतल ने बताया कि वे शुक्रवार को फैक्टरी में काम कर रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे शार्ट सर्किट के चलते प्रथम तल पर आग लग गई। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस समय सुपरवाइजर प्रवीण (37) निवासी पांचा जाटान को धुआं चढ़ गया और वे आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बाकी लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और एक अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना चांदनी बाग पुलिस इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वहीं आग लगने से प्रथम तल का भवन, स्टॉक, मशीनरी, पैनल, तार, इलेक्टि्रक उपकरण, तैयार व कच्चा माल जल गया।
जिला दमकल अधिकारी गुरमेल सिंह सूचना मिलते ही सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने प्रथम तल की दीवार का कुछ हिस्सा तोड़कर आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने मैदानी तल के सामान को बचा लिया। गोल्डन टैरी टॉवल में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसकी एनओसी और फायर फाइटिंग सिलिंडर की उपलब्धता थी। इस दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई।
वर्जन :
गोल्डन टैरी टॉवल में आग लगने से सुपरवाइजर प्रवीण की मौत हुई है। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है।
महिपाल, प्रभारी, थाना चांदनी बाग पुलिस।
Trending Videos
सेक्टर-25 स्थित गोल्डन टेरी टॉवल एक्सपोर्ट के सुपरवाइजर शीतल ने बताया कि वे शुक्रवार को फैक्टरी में काम कर रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे शार्ट सर्किट के चलते प्रथम तल पर आग लग गई। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस समय सुपरवाइजर प्रवीण (37) निवासी पांचा जाटान को धुआं चढ़ गया और वे आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बाकी लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और एक अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना चांदनी बाग पुलिस इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वहीं आग लगने से प्रथम तल का भवन, स्टॉक, मशीनरी, पैनल, तार, इलेक्टि्रक उपकरण, तैयार व कच्चा माल जल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला दमकल अधिकारी गुरमेल सिंह सूचना मिलते ही सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने प्रथम तल की दीवार का कुछ हिस्सा तोड़कर आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने मैदानी तल के सामान को बचा लिया। गोल्डन टैरी टॉवल में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसकी एनओसी और फायर फाइटिंग सिलिंडर की उपलब्धता थी। इस दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई।
वर्जन :
गोल्डन टैरी टॉवल में आग लगने से सुपरवाइजर प्रवीण की मौत हुई है। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है।
महिपाल, प्रभारी, थाना चांदनी बाग पुलिस।