{"_id":"696177688bc80c7f1d025eb4","slug":"grp-recorded-the-statement-of-tte-panipat-news-c-244-1-pnp1011-150290-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टीटीई के जीआरपी ने दर्ज किए बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टीटीई के जीआरपी ने दर्ज किए बयान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। झेलम एक्सप्रेस में 29 दिसंबर को दिल्ली से जम्मू जा रही नौ युवतियों और टीटीई विवाद के मामले में जीआरपी ने ट्रेन में तैनात दो टीटीई इंचार्ज सुनील कुमार और दिनेश के शुक्रवार को बयान दर्ज किए हैं।
इंचार्ज सुनील ने अपने बयान में बताया कि नौ युवतियां बिना टिकट यात्रा कर रही थीं। विनोद ने उन्हें पहले टिकट लेने और उसके बाद सीट दिलाने की बात कही थी। युवतियों ने इसी बात पर हंगामा शुरू कर दिया था।
उन्होंने युवतियों को समझाने के कोशिश की तो वे धमकी देने लगीं। उन्होंने तुरंत इस हंगामा की जानकारी कंट्रोल में दी थी। टीटीई विनोद पर युवतियों द्वारा झूठे आरोप लगाएं गए हैं। 29 दिसंबर को पूणे से जम्मू जा रही ट्रेन के एसी बी-4 कोच में नौ युवतियां दिल्ली से जम्मू तक बिना टिकट यात्रा कर रही थी। समालखा स्टेशन के पास टीटीई विनोद ने टिकट मांगे, लेकिन टिकट न होने पर नियमानुसार जुर्माना जमा कर टिकट लेने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
विवाद के दौरान समालखा स्टेशन पर दो बार चेन पुलिंग की गई। हालात बिगड़ने पर अंबाला रेलवे अधिकारियों ने युवतियों और टीटीई को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद महिलाओं ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में टीटीई के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसकी जांच पानीपत जीआरपी को सौंपी गई थी।
इस मामले में रेलवे ने सीएमआई को जांच सौंपी थी। टीटीई विनोद ने पेश होकर युवतियों पर अभद्रता और काम में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है युवतियां सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में सफर कर रही थी। उनको जुर्माना लगाया तो वे बदतमीजी करने लगी थी।
Trending Videos
इंचार्ज सुनील ने अपने बयान में बताया कि नौ युवतियां बिना टिकट यात्रा कर रही थीं। विनोद ने उन्हें पहले टिकट लेने और उसके बाद सीट दिलाने की बात कही थी। युवतियों ने इसी बात पर हंगामा शुरू कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने युवतियों को समझाने के कोशिश की तो वे धमकी देने लगीं। उन्होंने तुरंत इस हंगामा की जानकारी कंट्रोल में दी थी। टीटीई विनोद पर युवतियों द्वारा झूठे आरोप लगाएं गए हैं। 29 दिसंबर को पूणे से जम्मू जा रही ट्रेन के एसी बी-4 कोच में नौ युवतियां दिल्ली से जम्मू तक बिना टिकट यात्रा कर रही थी। समालखा स्टेशन के पास टीटीई विनोद ने टिकट मांगे, लेकिन टिकट न होने पर नियमानुसार जुर्माना जमा कर टिकट लेने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
विवाद के दौरान समालखा स्टेशन पर दो बार चेन पुलिंग की गई। हालात बिगड़ने पर अंबाला रेलवे अधिकारियों ने युवतियों और टीटीई को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद महिलाओं ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में टीटीई के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसकी जांच पानीपत जीआरपी को सौंपी गई थी।
इस मामले में रेलवे ने सीएमआई को जांच सौंपी थी। टीटीई विनोद ने पेश होकर युवतियों पर अभद्रता और काम में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है युवतियां सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में सफर कर रही थी। उनको जुर्माना लगाया तो वे बदतमीजी करने लगी थी।