{"_id":"696172d142e5d3e1660b739f","slug":"the-student-herself-created-the-story-of-her-kidnapping-with-her-friend-on-instagram-bareilly-news-c-4-vns1074-803527-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: इंस्टाग्राम पर बने दोस्त संग छात्रा ने खुद रची थी अपने अपहरण की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: इंस्टाग्राम पर बने दोस्त संग छात्रा ने खुद रची थी अपने अपहरण की कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रा, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को पकड़ लाई पुलिस, पूछताछ में सामने आए तीन और नाम
नवाबगंज (बरेली)। अपहरण का डर दिखाकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाली छात्रा, उसके प्रेमी व प्रेमी के दोस्त को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस और एसओजी तीनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। तीन अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी नवाबगंज के स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह नवाबगंज की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। बुधवार शाम कबाड़खाना रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर से वह अपनी सहपाठी के साथ लौट रही थी। इसी दौरान तहसील गेट के पास से लापता हो गई थी। इसके बाद छात्रा के मोबाइल नंबर से उसके पिता व सहेली आदि के नंबर पर 15 लाख रुपये फिरौती के मेसेज आने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह छात्रा, उसके प्रेमी और प्रेमी के एक साथी को हिरासत में ले लिया।
सेटेलाइट स्टैंड से छात्रा को ले गया प्रेमी, दोस्त ने मांगी फिरौती
पुलिस को जांच व पूछताछ में पता लगा कि बरेली-पीलीभीत हाईवे स्थित पुलिस चौकी के पास एक ऑटो में बैठाकर छात्रा को प्रेमी का साथी बरेली के सेटेलाइट स्टैंड तक ले आया। यहां छात्रा को उसके प्रेमी के सुपुर्द करने के बाद दोस्त घर लौट आया। प्रेमी छात्रा को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। प्रेमी दिल्ली में एक होटल में काम करता है। वहीं से प्रेमी के दूसरे साथी ने छात्रा के फोन से फिरौती के 15 लाख रुपये मांगे। रुपये न मिलते देखकर ये मांग दस हजार रुपये तक आ गई।
डेढ़ महीने पहले ही प्रेमी ने रची थी साजिश
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात प्रेमी से इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। हालांकि, दोनों अलग बिरादरी के हैं। प्रेमी ने डेढ़ माह पहले ही कहा था कि वह उसका अपहरण कर लेगा। तब उसने उसकी बात को मजाक में लिया था। हालांकि, बाद में वह उसकी बातों में आ गई। वह जैसे कहता चला गया, वह वैसा ही करती चली गई। उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए प्लान बनाकर फिरौती की मांग कर दी। संवाद
--
पुलिस ने छात्रा और दो युवकों को तलाश लिया है। पूछताछ में कुछ और लोगो के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। फिलहाल अपहरण का मामला नहीं है। छात्रा व उसके प्रेमी ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर परिवार से रुपये ऐंठने के लिए साजिश रची थी। - मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी
Trending Videos
नवाबगंज (बरेली)। अपहरण का डर दिखाकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाली छात्रा, उसके प्रेमी व प्रेमी के दोस्त को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस और एसओजी तीनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। तीन अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी नवाबगंज के स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह नवाबगंज की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। बुधवार शाम कबाड़खाना रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर से वह अपनी सहपाठी के साथ लौट रही थी। इसी दौरान तहसील गेट के पास से लापता हो गई थी। इसके बाद छात्रा के मोबाइल नंबर से उसके पिता व सहेली आदि के नंबर पर 15 लाख रुपये फिरौती के मेसेज आने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह छात्रा, उसके प्रेमी और प्रेमी के एक साथी को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेटेलाइट स्टैंड से छात्रा को ले गया प्रेमी, दोस्त ने मांगी फिरौती
पुलिस को जांच व पूछताछ में पता लगा कि बरेली-पीलीभीत हाईवे स्थित पुलिस चौकी के पास एक ऑटो में बैठाकर छात्रा को प्रेमी का साथी बरेली के सेटेलाइट स्टैंड तक ले आया। यहां छात्रा को उसके प्रेमी के सुपुर्द करने के बाद दोस्त घर लौट आया। प्रेमी छात्रा को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। प्रेमी दिल्ली में एक होटल में काम करता है। वहीं से प्रेमी के दूसरे साथी ने छात्रा के फोन से फिरौती के 15 लाख रुपये मांगे। रुपये न मिलते देखकर ये मांग दस हजार रुपये तक आ गई।
डेढ़ महीने पहले ही प्रेमी ने रची थी साजिश
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात प्रेमी से इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। हालांकि, दोनों अलग बिरादरी के हैं। प्रेमी ने डेढ़ माह पहले ही कहा था कि वह उसका अपहरण कर लेगा। तब उसने उसकी बात को मजाक में लिया था। हालांकि, बाद में वह उसकी बातों में आ गई। वह जैसे कहता चला गया, वह वैसा ही करती चली गई। उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए प्लान बनाकर फिरौती की मांग कर दी। संवाद
पुलिस ने छात्रा और दो युवकों को तलाश लिया है। पूछताछ में कुछ और लोगो के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। फिलहाल अपहरण का मामला नहीं है। छात्रा व उसके प्रेमी ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर परिवार से रुपये ऐंठने के लिए साजिश रची थी। - मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी