सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   agreements worth seven thousand crore rupees have been signed with 54 entrepreneurs

MSME: बरेली में 54 उद्यमियों से सात हजार करोड़ के निवेश का करार, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 10 Jan 2026 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में करीब सात हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के करार हो चुके हैं। इससे मॉल, शुगर मिल, कॉलेज, फूड प्रोसेसिंग व अन्य यूनिटों की स्थापना होगी, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। 

agreements worth seven thousand crore rupees have been signed with 54 entrepreneurs
बरेली में उद्योगों को मिलेगी रफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए चल रही मुहिम में अब तक सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के 54 निवेश करार हुए हैं। इसमें हाउसिंग प्रोजेक्ट, मॉल, शुगर मिल, फूड प्रोसेसिंग यूनिटें शामिल हैं। इनके अलावा करीब सौ से ज्यादा अन्य निवेश करार प्रक्रिया में हैं।

Trending Videos


जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त विकास यादव के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत में शासन की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5 के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए थे। इसमें बरेली को 15 हजार करोड़ के निवेश करार का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष अब तक करीब सात हजार करोड़ से ज्यादा के करार हो चुके हैं। जनवरी के अंत तक लक्ष्य पूरा करने का प्रयास है। निवेश करार में पैकेजिंग, टेक्सटाइल्स, औषधि निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल, स्वास्थ्य सेवा, प्लाईवुड, मॉल, हाउसिंग प्रोजेक्ट समेत अन्य इकाइयां शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपायुक्त ने बताया कि करार के बाद कुछ निवेशक इकाई निर्माण शुरू करने की तैयारी में हैं तो कुछ में उत्पादन शुरू हो गया है। कुछ भूमि खरीद या भवन निर्माण करा रहे हैं। यूपीसीडा, बीडीए, आवास विकास, परिवहन, पर्यटन, वन व अन्य विभाग भी करार कराएंगे।

कुमाऊं गेटवे है बरेली
उपायुक्त के मुताबिक बरेली, देश और प्रदेश की राजधानी के बीच स्थित है। इसकी पहचान कुमाऊं गेटवे के तौर पर भी है। परिवहन सेवाएं बेहतर हैं। इससे प्रदेश के बाहर के उद्यमी भी बरेली में उद्योग लगाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। आईटी पार्क का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों की प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष पांच हजार रोजगार  सृजित होंगे।

परियोजनाएं और अनुमानित लागत 
प्रोजेक्ट  लागत (करोड़ में)
लीड कनेक्ट 1500
ओमेक्स सिटी 1000
डालमिया शुगर्स 727
कंपीटेंट ग्रुप 350
वीएम सिटी मॉल 322
त्रिवटीनाथ शुगर्स 162
एवरग्रीन हाउसिंग 82
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed