{"_id":"6962854d7900d55d680c114d","slug":"pm-modi-replied-to-letter-of-lakhimpur-kheri-teacher-regarding-improved-delivery-of-lpg-cylinders-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 15 मिनट में एलपीजी डिलीवरी...खुश हुई शिक्षिका ने पीएम मोदी को लिखा पत्र; जवाब पाकर छलक उठीं भावनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 15 मिनट में एलपीजी डिलीवरी...खुश हुई शिक्षिका ने पीएम मोदी को लिखा पत्र; जवाब पाकर छलक उठीं भावनाएं
पीटीआई, लखीमपुर खीरी
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी की शिक्षिका अरुणा श्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके पत्र का जवाब मिला। एलपीजी सिलेंडर की 15 मिनट में डिलीवरी पर पीएम ने सराहना जताई थी, जिसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया है।
पीएम मोदी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की 42 वर्षीय स्कूल शिक्षिका अरुणा श्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र का जवाब पाकर बहुत खुश हुईं। प्रधानमंत्री ने राज्य में एलपीजी सिलेंडरों की बेहतर डिलीवरी की सराहना करते हुए अरुणा के पत्र का जवाब दिया था।
Trending Videos
राजजापुर निवासी अरुणा श्री, जो डॉन बॉस्को स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्होंने पिछले दिसंबर में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था। यह पत्र उन्होंने उस समय लिखा था जब उन्हें एलपीजी सिलेंडर के लिए कॉल करने के महज 15 मिनट के भीतर ही एक भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुणा ने कहा कि 'मैं यह देखकर हैरान थी कि सरकारी प्रयासों से चीजें कितनी सुगम हो गई हैं। डिलीवरी बॉय ने कॉल करने के सिर्फ 15 मिनट के अंदर मुझे भरा हुआ सिलेंडर सौंप दिया।' उन्होंने आगे बताया, 'खुशी और भावनाओं से भरकर, मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसमें उन्हें हमारे जीवन को इतना आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया।'
जब प्रधानमंत्री ने अरुणा के पत्र का जवाब दिया और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की, तो शिक्षिका बेहद खुश हुईं। प्रधानमंत्री के जवाब ने उन्हें न केवल उत्साहित किया, बल्कि सरकारी योजनाओं के बारे में उनकी जानकारी को भी बढ़ाया।
तीन विषयों में स्नातकोत्तर अरुणा ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस समय एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करना या सिलेंडर डिलीवर करवाना कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'मेरे भाई मुझे दूर नौंरगाबाद के एलपीजी गोदाम तक ले जाते थे क्योंकि लड़की होने के नाते मैं एक अलग कतार में खड़ी हो सकती थी, जिससे प्रक्रिया थोड़ी आसान हो जाती थी।'
अरुणा ने यह भी जोड़ा कि सेवाओं के डिजिटलीकरण के साथ, सेवा वितरण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को जाता है। यह अनुभव दर्शाता है कि कैसे सरकारी नीतियों और उनके प्रभावी कार्यान्वयन से आम आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।