{"_id":"6962985798f7b7cc600cdac2","slug":"server-hinders-digital-crop-survey-work-stalled-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-165601-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: डिजिटल क्रॉप सर्वे में बाधा बना सर्वर, अटक रहा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: डिजिटल क्रॉप सर्वे में बाधा बना सर्वर, अटक रहा काम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। खरीफ के बाद अब रबी फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे शुरू हो गया है लेकिन सर्वर साथ नहीं दे रहा है। इस वजह से काम की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। टीम दिन भर में मात्र चार से पांच खेताें का ही सर्वे कर रही पा रही है। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो रबी सीजन में मार्च तक 1062790 खेतों का सर्वे कराए जाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 4.19 प्रतिशत यानी 42992 का ही सर्वे हो पाया है। शेष 982904 का सर्वे होना है। इसके लिए कृषि विभाग का यूपीडीसीएस नाम का पोर्टल है। इस पर गाटा संख्या, खसरा, फसल, किसान का नाम, पता आदि काफी कुछ जानकारी भरी जाती हैं लेकिन दो दिनों से सर्वर ठीक से काम नहीं करने से एप खुल नहीं रहा है। इस काम में कृषि, राजस्व व पंचायत विभाग के कर्मचारी लगे हैं। डीडी कृषि गिरीश चंद्र ने बताया कि सर्वर डाउन होने से दिक्कतें आ रही हैं।
-- -- -- -- -- -- -- --
धौरहरा आगे, मोहम्मदी पीछे
-डिजिटल क्रॉप सर्वे में धौरहरा तहसील आगे व मोहम्मदी पीछे है। धौरहरा ने अब तक 7.25 प्रतिशत व मोहम्मदी में 1.84 प्रतिशत ही काम हो पाया है। गोला ने 2.09, लखीमपुर में 5.67, मितौली में 4.47, निघासन में 2.13, पलिया में 5.53 प्रतिशत काम हुआ है।
Trending Videos
धौरहरा आगे, मोहम्मदी पीछे
-डिजिटल क्रॉप सर्वे में धौरहरा तहसील आगे व मोहम्मदी पीछे है। धौरहरा ने अब तक 7.25 प्रतिशत व मोहम्मदी में 1.84 प्रतिशत ही काम हो पाया है। गोला ने 2.09, लखीमपुर में 5.67, मितौली में 4.47, निघासन में 2.13, पलिया में 5.53 प्रतिशत काम हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन