{"_id":"69616e3e1a243e39450c4cab","slug":"bricks-are-being-sent-to-uttarakhand-without-paying-taxes-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-808666-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: बिना टैक्स दिए उत्तराखंड भेजी जा रहीं ईंटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: बिना टैक्स दिए उत्तराखंड भेजी जा रहीं ईंटें
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मुरादाबाद। जिले के मार्गों से बिना टैक्स दिए ईंटें उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए बॉर्डर के रास्तों पर शुक्रवार से छह मोबाइल दस्तों को तैनात कर दिया है।
उत्तराखंड में जीएसटी चोरों ने अपने अड्डे बना रखे हैं। राज्य कर विभाग ईंट भट्ठा मालिकों की जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। अभियान के दौरान जोन के 525 ईंट भट्ठों की जांच की गई। जांच से पता चला कि कुछ कारोबारी उत्तराखंड के रास्तों से ईंटों की खेप अवैध ढंग से भेज रहे हैंं। इस मामले की जानकारी मिलने पर राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग, काशीपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग, काशीपुर अलीगंज मार्ग, बाजपुर टांडा मार्ग, जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर छह मोबाइल दस्तों की तैनाती कर दी है।
इस बारे अपर आयुक्त ग्रेड -2 आरए सेठ का कहना है कि उत्तराखंड के जसपुर और काशीपुर में जीएसटी चोरी के आरोपी एहतेशाम और रियासत के दो गिरोह सक्रिय है। एहतेशाम पर करीब 30 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है। मंडल में चार प्राथमिकी भी दर्ज हैं। राज्य कर विभाग ईंट के साथ लकड़ी कारोबारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में भी है।
अमरोहा में पकड़ी गईं ईंट भरी दो गाड़ियां
राज्य कर अधिकारियों ने अमरोहा जिले के जोया में चेकिंग के दौरान ईंट से लदीं दो गाड़ियां पकड़ी हैं। जांच में आया कि जोया का रहने वाला ईंट भट्ठा व्यवसायी एक करोड़ का टर्नओवर करता है लेकिन टैक्स काफी कम जमा करता है। जोया में दो गाड़ियां पकड़ने के बाद उसने 23.93 लाख की बिक्री दर्शाते हुए 1.40 लाख रुपये टैक्स जमा किया। इस मामले में अपर आयुक्त ग्रेड -2 ने कारोबारी को पांच लाख रुपये और टैक्स जमा करने के निर्देश दिए हैं। टैक्स नहीं जमा करने पर राज्य कर अधिकारियों ने पूरे कारोबार की जांच करने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में जीएसटी चोरों ने अपने अड्डे बना रखे हैं। राज्य कर विभाग ईंट भट्ठा मालिकों की जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। अभियान के दौरान जोन के 525 ईंट भट्ठों की जांच की गई। जांच से पता चला कि कुछ कारोबारी उत्तराखंड के रास्तों से ईंटों की खेप अवैध ढंग से भेज रहे हैंं। इस मामले की जानकारी मिलने पर राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग, काशीपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग, काशीपुर अलीगंज मार्ग, बाजपुर टांडा मार्ग, जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर छह मोबाइल दस्तों की तैनाती कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे अपर आयुक्त ग्रेड -2 आरए सेठ का कहना है कि उत्तराखंड के जसपुर और काशीपुर में जीएसटी चोरी के आरोपी एहतेशाम और रियासत के दो गिरोह सक्रिय है। एहतेशाम पर करीब 30 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है। मंडल में चार प्राथमिकी भी दर्ज हैं। राज्य कर विभाग ईंट के साथ लकड़ी कारोबारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में भी है।
अमरोहा में पकड़ी गईं ईंट भरी दो गाड़ियां
राज्य कर अधिकारियों ने अमरोहा जिले के जोया में चेकिंग के दौरान ईंट से लदीं दो गाड़ियां पकड़ी हैं। जांच में आया कि जोया का रहने वाला ईंट भट्ठा व्यवसायी एक करोड़ का टर्नओवर करता है लेकिन टैक्स काफी कम जमा करता है। जोया में दो गाड़ियां पकड़ने के बाद उसने 23.93 लाख की बिक्री दर्शाते हुए 1.40 लाख रुपये टैक्स जमा किया। इस मामले में अपर आयुक्त ग्रेड -2 ने कारोबारी को पांच लाख रुपये और टैक्स जमा करने के निर्देश दिए हैं। टैक्स नहीं जमा करने पर राज्य कर अधिकारियों ने पूरे कारोबार की जांच करने के आदेश दिए हैं।