सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: Officials in Moradabad district don't answer their phones; how can people get relief?

UP: मिलाते रहिए...फोन नहीं उठाते मुरादाबाद जिले के अफसर, लोगों को कैसे मिले राहत, जनप्रतिनिधि भी परेशान

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

दिशा और विधान परिषद समिति की बैठकों में शिकायत के बाद भी मुरादाबाद जिले के अधिकारी सीयूजी नंबर पर फोन नहीं उठा रहे हैं। अमर उजाला की पड़ताल में सुबह 11 से 12 बजे के बीच कई आला अधिकारियों को कॉल की गई लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।

UP: Officials in Moradabad district don't answer their phones; how can people get relief?
मुरादाबाद के अफसर नहीं उठा रहे फोन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिशा की बैठक में फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत के बाद भी अफसरों की कार्यप्रणाली नहीं बदली। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से 12 बजे बीच फोन करने पर जिले के आला अफसरों ने कॉल रिसीव नहीं की। यही नहीं किसी भी अधिकारी ने काॅल बैक करके फोन करने की वजह जानने की जहमत नहीं उठाई।

Trending Videos


जिले के अधिकारी सीयूजी नंबर पर आने वाले फोन नहीं उठाते हैं। यह शिकायत आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियाें की थी। दिशा की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। बुधवार को सर्किट हाउस में हुई विधानसभा परिषद समिति की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिसपर विधान परिषद समिति के सभापति कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि सुबह 10 से 12 बजे के बीच अधिकारी फोन जरूर उठाएं। जिले के अधिकारी सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच आम लोगों का फोन उठाते हैं या नहीं, अमर उजाला ने इसकी बृहस्पतिवार को पड़ताल की। सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच जिले के अलग-अलग अधिकारियों को काॅल की गई। लेकिन अफसराें ने फोन नहीं उठाया।

इन्होंने नहीं उठाया फोन
नगर आयुक्त :
सुबह 11:35 बजे
बीएसए : सुबह 11:36 बजे
एमडीए वीसी : सुबह 11:39 बजे
डीआईओएस : सुबह 11:39 बजे
डीएम : सुबह 11:49 बजे
एसडीएम सदर : सुबह 11:41 बजे
एसडीएम बिलारी : सुबह 11:42 बजे
सीएमओ : सुबह 11:42 बजे
अपर नगर आयुक्त (अजित कुमार) : सुबह 11:47 बजे
सीडीओ : सुबह 11:49 बजे
चीफ इंजीनियर बिजली : सुबह 11:56 बजे

तत्काल फोन नहीं उठाते अधिकारी : गुंबर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के मुताबिक अधिकारी फोन करने पर तत्काल नहीं उठाते हैं। 60 फीसदी अधिकारी बाद में काॅल बैक करते हैं। जबकि जनता से जुड़े मुद्दों पर उसी वक्त बात करने की जरूरत होती है। 30 फीसदी अधिकारी फोन ही नहीं उठाते हैं। कितना भी काॅल कर लीजिए। सिर्फ दस फीसदी अधिकारी ही हैं जो उनकी काॅल रिसीव करते हैं। कुछ अधिकारियों के बात करने का लहजा भी ठीक नहीं होता है। 

एक काॅल में उठा एसएसपी का फोन
पड़ताल के दाैरान कुछ अधिकारियों ने काॅल रिसीव भी किए। लेकिन इनकी संख्या काफी कम रही। एसएसपी सतपाल अंतिल का फोन एक काॅल में ही उठ गया। एसडीएम ठाकुरद्वारा, बिलारी, एडीएम सिटी के फोन उठ गए।

नगर आयुक्त का नहीं उठता फोन, मुलाकात भी नहीं करते
बसपा जिलाध्यक्ष निर्मल सागर का कहना है कि डीएम और पुलिस अधिकारियों के फोन तो उठ जाते हैं। मुलाकात भी आसानी हो जाती है। उनका आरोप है कि कई बार नगर आयुक्त काे काॅल कर चुके हंै। लेकिन उनका फोन कभी नहीं उठा। उनसे मुलाकात की भी कोशिश की गई पर वह कभी नहीं मिले।

समय लेकर जाने पर मिलते हैं अधिकारी
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव का कहना है कि समय लेकर जाने पर अधिकारी मिलते हैं। अधिकारी काॅल करने पर रिसीव भी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed