UP में एक और पति की हत्या: पत्नी ने प्रेमी और भाई संग मिलकर मिटाया सुहाग, साल के पहले ही दिन खेला था खूनी खेला
पत्नी ने 31 दिसंबर की रात को प्रेमी और अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर एक जनवरी को पति शराब पिलाकर नशे में कर दिया। प्रेमी और भाई ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।
विस्तार
यूपी के हाथरस के युवक सनी की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी रंजीत और भाई अरुण से कराई थी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी उसकी लाश को संभल के जुनावाई थाना क्षेत्र के दुबारी खुर्द-पूरन पट्टी मार्ग पर फेंक कर भाग गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने नेहा, अरुण और रंजीत को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि सनी, नेहा और रंजीत के प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था और शराब पीकर नेहा के साथ मारपीट करता था।
पोस्टमार्टम में हुई थी गला दबाकर हत्या की पुष्टि
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को हाथरस जिले हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला औड़पुरा निवासी पत्नी नेहा ने मृतक की पहचान पति सनी (22) के रूप की थी।
पुलिस को हुआ पत्नी पर शक
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। विवेचना के दौरान शक की सुई सनी की पत्नी की ओर गई तो गांव में जाकर टीम ने गहनता से जांच की।
चार से पहले शुरू हुई थी नेहा की मोहब्बत
जांच में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने नेहा, उसके प्रेमी रंजीत और नेहा के भाई अरुण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि करीब चार साल पहले नेहा की मुलाकात संभल के जुनावाई थाना क्षेत्र के सैमला करनपुर निवासी रंजीत से हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। इसके बाद नेहा रंजीत के साथ चली गई थी।
सनी नेहा के मायके वालों को परेशान करने लगा था। इसके बाद नेहा वापस आ गई। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। इसी कारण नेहा ने अपने भाई अरुण और प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर उसको मारने की साजिश रची।
साल के पहले दिन उतारा मौत के घाट
30 दिसंबर को नेहा ने रंजीत को कासगंज बुला लिया। नेहा उस दिन कासगंज के पटियाली गई हुई थी। 31 दिसंबर को नेहा के घर पर साजिश रची गई। तीनों ने मिलकर एक जनवरी को सनी को अपने घर कासगंज बुलाया। उसी दिन तीन बजे नेहा ने रंजीत और अरुण को पैसे देकर सनी के साथ भेज दिया।
शराब पिलाकर पीटा, फिर घोंट दिया गला
जुनावई क्षेत्र में लाकर रंजीत और अरुण ने सनी को शराब पिलाकर डंडे और लात घूसों से पिटाई करने के बाद गले में रस्सी का फंदा लगाकर मार डाला। इसके बाद उसकी लाश फेंक कर भाग गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया है।