{"_id":"6961667ee797bdc2c10b3347","slug":"dead-body-of-a-youth-found-hanging-from-a-tree-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125884-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: पेड़ पर फंदे से लटका मिला दिव्यांग का शव, घर से हो गया था लापता, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: पेड़ पर फंदे से लटका मिला दिव्यांग का शव, घर से हो गया था लापता, पुलिस कर रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बनियाठेर(संभल)
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
सार
बनियाठेर थाना क्षेत्र के मझावली में पेड़ पर दिव्यांग युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल पुलिस कर रही जांच
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बनियाठेर थाना क्षेत्र के मझावली वीनस शुगर मिल के पास पुलिया के निकट स्थित ढाबे के पीछे बबूल के पेड़ पर दिव्यांग युवक मुन्नालाल (38) निवासी गांव जयरोई हयातनगर थाना बहजोई का शव लटका मिला। गन्ना लेकर मिल पर आए ट्रैक्टर सवार किसान ने शव पेड़ से लटका देखा तो जानकारी हुई।
Trending Videos
सूचना पाकर सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना बहजोई के गांव जयरोई हयातनगर के रहने वाले भगवानदास के दो पुत्र थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटा बेटा शंकरलाल पिता के पास ही गांव में रह रहा है। जबकि बड़ा बेटा मुन्नालाल मझावली मिल के पास कालू कश्यप निवासी गांव मझावली के ढाबे पर रह कर रोटी बनाने का काम करता था। मुन्नालाल बचपन से ही दायं पैर से दिव्यांग था और अविवाहित था।
शुक्रवार की सुबह सात बजे से वह कहीं लापता हो गया। ढाबा मालिक व परिजन उसे तलाश कर रहे थे। दोपहर साढ़े तीन बजे शुगर मिल पर ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर आए एक किसान ने ढाबे के पीछे बबूल के पेड़ से मुन्नालाल का शव लटका देखा।
गले में प्लास्टिक के बान का फंदा कसा था। सूचना पाकर एसएसआई रोशन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ मनोज कुमार और मृतक के पिता व परिजन भी पहुंच गए। ढाबा मालिक कालू कश्यप ने पुलिस को बताया कि मुन्नालाल सुबह सात बजे तक ढाबा पर था और फिर गायब हो गया।
गांव जयरोई हयातनगर जाकर भी पूछा तो वहां भी नहीं पहुंचा। पूछताछ में पिता भगवानदास ने बताया कि उनकी बृहस्पतिवार को मुन्नालाल से फोन पर कुशलक्षेम के लिए बात हुई थी। सबकुछ ठीक ठाक था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मझावली मिल के पास ढाबा पर काम कर रहे दिव्यांग युवक ने पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। - मनोज कुमार सिंह, सीओ चंदौसी