{"_id":"6961f5a5a45c42814405c007","slug":"moradabad-assistant-professor-attacked-case-registered-after-complaint-to-ssp-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला, चाैकी में नहीं हुई सुनवाई, एसएसपी से शिकायत के बाद केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला, चाैकी में नहीं हुई सुनवाई, एसएसपी से शिकायत के बाद केस
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार
केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को आउटसोर्सिंग कर्मचारी और उसके साथियों ने कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
संभल पुलिस कर रही जांच
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्णवीर सिंह पर कार सवार लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें प्रोफेसर घायल हो गए। प्रोफेसर का दावा है कि हमला करने वालों में कॉलेज का आउट सोर्सिंग कर्मचारी मोहित भी शामिल था।
Trending Videos
क्लासरूम का गेट खोलने के लिए कहने पर कर्मचारी नाराज हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहित और उसके साथियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मझोला के लाइन पार निवासी डॉ. कृष्णवीर सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह राजकीय केजीके मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे कॉलेज पहुंचे तो क्लासरूम बंद था और छात्र आ चुके थे। उन्होंने बाबू से कहा तो बाबू ने मोहित को क्लासरूम खोलने के लिए भेज दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि मोहित ने इस बात को लेकर रंजिश मान ली और उसने अपने तीन साथी बुला लिए।
शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रोफेसर अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले। उनके साथ बाइक पर ही पीछे कार्यवाहक प्रिंसिपल डीएस कुशवाह भी सवार थे। रामलीला मैदान वाली रोड पर मोहित और उसके साथियों ने कार से टक्कर मारकर बाइक गिरा दी।
जिसमें डॉ. कृष्णवीर सिंह और डॉ. डीएस कुशवाह घायल हो गए। इसके बाद मोहित और उसके साथियों ने हमला कर दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।
नहीं हुई सुनवाई, एसएसपी से की शिकायत
डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और तीन दिन बाद पुलिस चौकी और थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और तीन दिन बाद पुलिस चौकी और थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डायरेक्टर ने गठित की कमेटी
डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी है। निदेशक के आदेश पर कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. डीएस कुशवाह ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया है।
डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी है। निदेशक के आदेश पर कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. डीएस कुशवाह ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया है।