{"_id":"69623dcbbdad1795e008e9b6","slug":"sambhal-high-tension-power-line-snapped-and-fell-into-field-death-farmer-who-was-electrocuted-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा, फसल की रखवाली कर रहे किसान की करंट लगने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा, फसल की रखवाली कर रहे किसान की करंट लगने से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, चंदाैसी (संभल)
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
गुन्नौर के गांव सैजना मुस्लिम में खेत की रखवाली कर रहे किसान की करंट लगने से माैत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
भूरे सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम में शनिवार को फसल की रखवाली कर रहे किसान भूरे सिंह (55) की खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
Trending Videos
किसान भूरे सिंह का गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर खेत है। इसमें सरसों की फसल लगी है। सुबह चार बजे वह खेत पर बने मचान पर सो रहे थे। उसी समय मचान के पास से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत पर बनी तारकशी के ऊपर जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे तारकशी में करंट दौड़ गया और घास फूस में आग लग गई। आग जलने की आवाज सुन कर किसान की आंख खुल गई। वह मचान से नीचे उतर कर आए। इसी दौरान उनका हाथ तारकशी से टच हो गया।
जिससे करंट की चपेट में आकर किसान भूरे सिंह की तड़प कर मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पता लगने पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।