{"_id":"6962671897601b903802c86d","slug":"up-akhilesh-yadav-provides-assistance-to-the-family-of-the-deceased-blo-in-moradabad-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मुरादाबाद के मृतक बीएलओ के परिवार को अखिलेश यादव ने दी सहायता, दो लाख की साैंपा चेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुरादाबाद के मृतक बीएलओ के परिवार को अखिलेश यादव ने दी सहायता, दो लाख की साैंपा चेक
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
एसआईआर ड्यूटी के तनाव में आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश जाटव के परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक सहायता प्रदान की। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक और उनकी चारों बेटियों को 11-11 हजार रुपये नकद दिए गए।
बीएलओ सर्वेश सिंह की पत्नी से मुलाकात करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
- फोटो : सपा
विज्ञापन
विस्तार
एसआईआर ड्यूटी के तनाव में आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश जाटव के परिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहायता राशि प्रदान की है। शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक और उनकी चारों बेटियों को 11-11 हजार रुपये की नकद सहायता दी है।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और कांठ विधायक कमाल अख्तर के नेतृत्व में लखनऊ गए पीड़ित परिजनों ने सपा मुखिया का आभार जताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाया था। भोजपुर के बहेड़ी गांव के रहने वाले बीएलओ सर्वेश जाटव की आत्महत्या के मामले को सपा ने संसद और विधानसभा सत्र में भी उठाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष के अनुसार सपा मुखिया ने परिजनों को आगे भी हर संभव मदद देने की बात कही थी। परिजनों ने अखिलेश यादव को बताया कि एसआईआर के कार्य को लेकर सर्वेश जाटव काफी तनाव में थे जिसपर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। उन्हें डर था कि अगर उन्होंने समय से काम पूरा नहीं किया तो उनपर कार्रवाई हो सकती है और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
परिजनों ने कहा कि उन्होंने सरकारी नौकरी, दो करोड़ का मुआवजा और परिवार की जिम्मेदारी सरकार को लेने की मांग की थी। साथ ही यह भी मांग की थी कि दबाव बनाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जिला महासचिव फुरकान अली, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी, चंदन सिंह रैदास और महावीर सिंह मौर्य भी मौजूद रहे।