सब्सक्राइब करें

UP: वाह रे मुरादाबाद... हेलमेट नहीं लगाया, 67 हजार हेलमेट की कीमत का जुर्माना चुकाया, हादसों में 150 की जान गई

जितेंद्र कुमार, अमर उजाला मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 11:53 AM IST
सार

मुरादाबाद में लगातार हादसों और चालान के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट की अनदेखी कर रहे हैं। वर्ष 2025 में बिना हेलमेट पकड़े गए 113285 चालकों से 5.69 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है। इससे करीब 66991 आईएसआई हेलमेट खरीदे जा सकते थे। 

विज्ञापन
UP: Wow, Moradabad! man didn wear helmet and ended up paying fine equivalent to price of 67000 helmets
तीन सवारी बिना हेलमेट जाते लोग (फाइल) - फोटो : संवाद

रोजाना हादसों में लोगों की जान जाने के बाद भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट की उपयोगिता नहीं समझ रहे हैं। बीते साल भर में पुलिस ने 1,13285 लोगों को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़ा। इन लोगों ने 5.69 करोड़ रुपये का जुर्माना भरा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईएसआई मार्का का एक हेलमेट 850 रुपये में आ जाता है।



इस हिसाब से जुर्माने की रकम से 66,991 हेलमेट आ सकते थे। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के दौरान बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन दौड़ाने वालों से 5.69 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए। कई लोग तो ऐसे हैं, जिनका कई-कई दफा चालान हो चुका है लेकिन हेलमेट फिर भी नहीं ले रहे हैं।

बिना हेलमेट पहली बार पांच सौ रुपये का चालान होता है। उसी व्यक्ति के गलती दोहराने पर चालान की राशि एक हजार रुपये हो जाती है। तीन बार चालान होने के बाद फिर पुनरावृत्ति पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है। ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान और चालानों के बाद भी चालकों को हेलमेट की आदत के लिए पाबंद नहीं कर पा रही है।

सवाल उन अभिभावकों पर भी है, जो अपने बेटे-बेटियों को शौक और स्टेटस के लिए बाइक-स्कूटर तो थमाते हैं लेकिन हेलमेट की गंभीरता नहीं समझाते।

Trending Videos
UP: Wow, Moradabad! man didn wear helmet and ended up paying fine equivalent to price of 67000 helmets
हेलमेट अभियान (फाइल)

हमारी-आपकी गलतियों ने भरी ट्रैफिक पुलिस की झोली
यातायात पुलिस के मुताबिक एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2025 के बीच बिना हेलमेट के मामलों समेत ड्राइविंग के दौरान की अन्य लापरवाहियों में 2.30 लाख से अधिक चालान किए गए। इनसे पुलिस ने 5.90 करोड़ रुपये से अधिक ( कुल पांच करोड़ 90 लाख 97 हजार 50) जुर्माना राशि वसूल की है। इनमें बिना हेलमेट वालों के साथ-साथ ट्रिपिल राइडिंग, ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड से वाहन दौड़ाने, सीट बेल्ट की अनदेखी, मोबाइल पर बात करते ड्राइविंग समेत अन्य नियमों की अनदेखी के मामले हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
UP: Wow, Moradabad! man didn wear helmet and ended up paying fine equivalent to price of 67000 helmets
बिना हेलमेट जाते लोग (फाइल)

एक साल में 31062 चालान नो पार्किंग में
शहर में लोग जहां-तहां वाहन खड़े कर देते हैं, जिस कारण यातायात पुलिस की ओर से 31 हजार से ज्यादा चालान नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर किए गए हैं।

UP: Wow, Moradabad! man didn wear helmet and ended up paying fine equivalent to price of 67000 helmets
बिना हेलमेट जाते लोग (फाइल)

हेलमेट होता तो बच सकती थी 150 लोगों की जिंदगी
मुरादाबाद जिले में एक साल में 550 से ज्यादा सड़क हादसे हुए। जिसमें करीब 300 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई जबकि 520 लोग घायल हुए। मरने वाले अधिकांश लोग बाइक सवार रहे हैं। 150 लोगों के सिर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है। इन लोगों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था अगर इन लोगों ने हेलमेट पहना होता तो शायद इनकी जिंदगी बच सकती थी।

विज्ञापन
UP: Wow, Moradabad! man didn wear helmet and ended up paying fine equivalent to price of 67000 helmets
बिना हेलमेट जाते लोग (फाइल)

चालान के आंकड़े (कारण व संख्या)

कारण संख्या
बिना हेलमेट 1,13,285
बिना सीट बेल्ट 4,771
मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना 1,342
ओवर स्पीड 4,836
दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 10,265
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना 21,637
वायु एवं ध्वनि प्रदूषण 9,502
नो पार्किंग 31,062
बिना बीमा 6,399
बिना नंबर प्लेट 4,426
सीज किए गए वाहन 1,531
अन्य यातायात नियम तोड़ना 22,618
कुल चालान 2,30,898
कुल जुर्माना (₹) 5,90,97,050
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed